HDFC बैंक ने लॉन्च की नई बचत खाता स्कीम, इन लोगों को होगा फायदा
HDFC बैंक, जो भारत के प्राइवेट सेक्टर में सबसे बड़ा बैंक है, ने हाल ही में ‘प्रगति सेविंग्स अकाउंट’ लॉन्च किया है. इस खाते को विशेष रूप से ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है. बैंक का उद्देश्य इस पहल के जरिए वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना और ग्रामीण भारत को सशक्त बनाना है.
किसानों के लिए स्पेशल डिस्काउंट
HDFC बैंक ने BigHaat के साथ साझेदारी की है, जो किसानों को खेती से जुड़े उपकरण, बीज और उर्वरकों पर विशेष छूट प्रदान करती है. इस सहयोग का उद्देश्य किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद किफायती दाम पर उपलब्ध कराना और उनकी उत्पादकता में सुधार करना है. यह कदम न केवल किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा, बल्कि उन्हें आधुनिक खेती के तरीकों के लिए भी प्रेरित करेगा.
कम लागत, ज्यादा फायदे
प्रगति सेविंग्स अकाउंट के तहत ग्राहकों को कम बैलेंस मेंटेनेंस की सुविधा दी गई है. यह खाता ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों के ग्राहकों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिनकी बैंकिंग जरूरतें अलग होती हैं. इसके अलावा, यह खाता ग्रामीण निवासियों को बैंकिंग सेवाओं तक डिजिटल पहुंच भी प्रदान करता है.
क्यूरेटेड लोन और बीमा विकल्प
HDFC बैंक ने HDFC Ergo General Insurance के साथ मिलकर टू-व्हीलर लोन, ट्रैक्टर लोन, गोल्ड लोन, किसान गोल्ड कार्ड, और मवेशी बीमा जैसे उत्पादों पर विशेष छूट प्रदान की है. ये सभी ऑफर ग्रामीण ग्राहकों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने और उनके आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए क्यूरेट किए गए हैं.
स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाने की पहल
HDFC बैंक के कंट्री हेड पराग राव ने कहा, “हमारा उद्देश्य ग्रामीण भारत में टिकाऊ विकास को बढ़ावा देना है. प्रगति सेविंग्स अकाउंट के जरिए हम किसानों और ग्रामीण निवासियों को आधुनिक टूल्स और संसाधनों के साथ सशक्त बना रहे हैं.”
डिजिटल युग में ग्रामीण भारत की प्रगति
HDFC बैंक का यह खाता ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाने का मौका देता है. इससे न केवल वित्तीय लेनदेन आसान होगा, बल्कि लोगों को टेक्नोलॉजी के उपयोग के लिए जागरूक भी किया जाएगा.