खुद ही रची अपने अपहरण की साजिश… सुनील पाल किडनैपिंग केस निकला फर्जी?
मेरठ. कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण कांड में नया मोड़ आ गया है. एक ऑडियो से पूरी साजिश का पर्दाफाश होने की बात कही जा रही है. सुनील पाल का अपहरण नहीं हुआ था बल्कि कॉमेडियन ने खुद इसकी साजिश रची थी. ऑडियो में सुनील पाल किडनैपर से यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि उन्होंने कोई पुलिस शिकायत नहीं की थी और न ही किसी का नाम लिया है. जबकि किडनैपर यह कहा रहा है कि क्या पत्नी को भरोसे में नहीं लिया था. उसी ने मीडिया को बताया है न? News18 इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करताी.
उधर ऑडियो सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है और इसकी सच्चाई का पता लगाने में जुटी है. गैरतलब है की कॉमेडियन सुनील पुआल ने उस समय सनसनी फैला दी जब उन्होंने बताया कि दिल्ली से हरिद्वार जाते वक्त उन्हें मेरठ में किडनैप कर लिया गया. किडनैपर्स ने उनसे 8 लाख की फिरौती ली, तब जाकर उन्हें छोड़ा. सुनील पाल ने यह भी बताया कि 22 घंटा बंधक बनवाकर रखा गया था. किडनैपर्स ने फिरौती की रकम से गहने खरीदे थे. अब इस ऑडियो की माने तो सुनील पाल ने खुद ही अपने अपहरण की साजिश रची. हालांकि, अपहरण की साजिश रचने के पीछे वजह क्या थी यह अभी तक सामने नहीं आ पाई है. न्यूज़ 18 इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता, लेकिन मेरठ पुलिस इस ऑडियो पर जांच कर रही है.
खुलासे के करीब पहुंची पुलिस
दरअसल,मेरठ पुलिस को ज्वैलर की दुकान से एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा हैं, जिसमें दो किडनैपर लवी और अर्जुन नजर आ रहे हैं. दोनों बिजनौर के रहने वाले हैं और कथित अपहरण कांड में यही दोनों आरोपी भी बताये जा रहे हैं. लेकिन इसी बीच एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सुनील पाल और लवी आपस में बात कर रहे हैं. जिसमें फर्जी अपहरण कांड की कहानी बयां की जा रही है. मेरठ पुलिस अब इस ऑडियो क्लिप का जांच कर रही है. साथ ही मेरठ पुलिस के पास कई ऐसे सवाल है जो अभी अनसुलझे हैं. यह वह सवाल हैं जो इस अपहरण कांड को फर्जी साबित कर रहे हैं. हालांकि एसएसपी मेरठ विपिन ताडा अभी तक जांच की बात कह रहे हैं. पुलिस अधिकारी की मानें तो अपहरण कांड के खुलासे के काफी करीब पहुंच चुकी है. मेरठ पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है. कई जगह दबिश भी दी है.
ऑडियो का ट्रांसक्रिप्ट
सुनील पाल: किसी से कुछ कहा नहीं है … अरे जब कोई गले पड़ गया तो कुछ न कुछ तो बताना पड़ेगा न भाई
किडनैपर: हां, तो सर बात ये हैं ना जैसा आपने कहा हमने कर दिया, लेकिन फिर भी आप ऐसा कर रहे हो तो गलत है ना?
सुनील पाल: घबराओ मत… घबराओ मत … आप में से किसी का नाम मैंने नहीं लिया है. और किसी का कुछ नहीं मिला है. मैंने बस यही बोला है और पुलिस में कोई कंप्लेंट नहीं करवाई है.
किडनैपर: आपने अपनी बीवी को बताया नहीं था क्या भाई? आपने उसे इसमें शामिल नहीं करा था पहले ही? वाइफ ने करी न ये सब?
सुनील पाल: अरे सोशल मीडिया और साइबर वालों ने पकड़ लिया ना भाई. दोस्त वगैरह सबने साइबर क्राइम पुलिस से संपर्क कर लिया. फिर कुछ तो बताना पड़ेगा ना.
किडनैपर: हां ठीक है! आप देख लो फिर जैसा आपका मन करे वैसा करो. हम आपके पीछे हैं जैसा आप कहोगे वैसा हम करेंगे. वैसे मिलोगे कब?
सुनील पाल: अभी ठीक टाइम नहीं है.