उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर

Noida में अपराध रोकने का हाईटेक प्लान, Google Map में दिखेंगे क्राइम के नए हॉट स्पॉट

नोएडा शहर में हो रहे अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए नोएडा पुलिस अब नए हॉट स्पॉट चिन्हित कर रही है। पुलिस इन जगहों को गूगल मैप पर भी दर्ज करेगी, ताकि घटनाओं को होने से रोका जा सके। इसके लिए बीते महीनों में शहर में हुई लूट, चोरी, झपटमारी और मारपीट की घटनाओं का ब्योरा निकलवाया जा रहा है। इन 50 घटनाओं को हॉट स्पाट चिन्हित करने का आधार बनाया जाएगा।

इस आधार पर अब तक जो हॉट स्पॉट चिन्हित हुए हैं, उनमें सेक्टर-27 ए अट्टा मार्केट, सेक्टर-38 ए बोटेनिकल गार्डेन, शशि चौक, सेक्टर-62, सेक्टर-75 स्पेक्ट्रम मॉल के सामने, सेक्टर-40, सेक्टर-41 मार्केट के सामने, सेक्टर-18 डीएलएफ मॉल के सामने, शादियों के समय बारातघर, सेक्टर-33, पर्थला चौक और सेक्टर-33 शामिल हैं। अन्य जगहों के लिए पुलिस की टीम काम कर रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपराध वाली जगहों को गूगल मैप पर दर्ज करवाया जा रहा है। यह नक्शा सिर्फ पुलिस के उपयोग के लिए होगा। हॉट स्पॉट तय करने के साथ यह देखा जा रहा है कि उस जगह पर कौन सा अपराध लगातार हो रहा है। फिर आगे उस अपराध को रोकने के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है। लूट और चोरी की घटनाओं को रोकने पर पुलिस का विशेष जोर है। अभी तक जिन हॉट स्पॉट का चयन हुआ है, वहां पर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। जिन जगहों पर आपराधिक घटनाएं हो रही हैं और अगर वहां पर अंधेरा है तो वहां पर प्रकाश की व्यवस्था के लिए पुलिस प्राधिकरण के अधिकारियों से पत्राचार करेगी।

अवैध हथियार सहित दो गिरफ्तार

नोएडा के थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शुक्रवार रात एक सूचना के आधार पर संजीव नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर इसके पास से एक अवैध चाकू मिला है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह लूटपाट करने की नियत से अवैध हथियार लेकर घूम रहा था। वहीं थाना फेज-दो के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शुक्रवार रात एक सूचना के आधार पर विनोद प्रभाकर को गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर इसके पास से पुलिस को एक तमंचा और कारतूस मिला है।

Related Articles

Back to top button