उत्तर प्रदेशलखनऊ
CM योगी की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक आज, खाने में ‘गंदगी’ मिलाने पर कड़ी कार्रवाई के लिए अध्यादेश लाएगी यूपी सरकार
लखनऊ। गाजियाबाद में जूस में पेशाब मिलाने जैसी घटना पर कड़ी कार्रवाई करने और दुकान के बाहर अपना नाम लिखने जैसे नियम को लागू करने के लिए योगी सरकार जल्द ही उत्तर प्रदेश छद्म एवं सौहार्द विरोधी क्रियाकलाप निवारण एवं थूकना प्रतिषेध अध्यादेश-2024 लाने जा रही है। इस अध्यादेश पर मंथन को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक होगी।
इस बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार, गृह विभाग के विधि अधिकारी आशीष सिंह, प्रमुख सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन पी गुरु प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार और उत्तर प्रदेश राज्य विधि आयोग के अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।