बागपत में ऑनर किलिंग, पति ने साले के साथ मिलकर रेत दिया पत्नी का गला, गन्ने के खेत में दफनाया शव
बागपत। विवाहेतर संबंध से नाराज दो भाइयों और पति ने बुधवार रात बिनौली गांव में घर के अंदर महिला की धारदार हथियार से गर्दन रेतकर हत्या कर दी। शव को खेत में गड्ढे में दबा दिया। प्रेमी की सूचना पर पुलिस ने परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और शव को बरामद कर लिया।
यह है पूरा मामला
बिनौली गांव में 20 वर्षीय सुमन पुत्री जगदेव का अपने ही गांव के रहने वाले नीरज उर्फ छोटू पुत्र किरणपाल से कुछ समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होंने विरोध करते हुए सुमन पर नीरज से मिलने पर पाबंदी लगा दी, लेकिन सुमन नहीं मानी।
परेशान होकर परिजनों ने सुमन की शादी 23 नवंबर को सोनीपत के गुहाना थाना क्षेत्र के जुआ गांव निवासी कृष्ण के साथ कर दी, लेकिन सुमन और नीरज का प्रेम-प्रसंग जारी रहा। कृष्ण ने भी सुमन के प्रेम-प्रसंग का विरोध किया। यह बात नीरज को पता चली तो उसने कृष्ण को फोन पर धमकी दी।
कृष्ण कुछ दिनों पहले सुमन को मायके बिनौली में छोड़कर चला गया। उसके कई दिन बाद सुमन नीरज के साथ घर छोड़कर चली गई। इसका पता सुमन के परिजनों को चला तो उन्होंने नीरज के परिजनों पर सुमन को वापस लाने का दबाव बनाया।
नीरज सुमन को अपने घर ले गया। बुधवार शाम नीरज के परिजन सुमन को उसके घर छोड़कर चले आए। सुमन के प्रेम-प्रसंग को लेकर उसके भाइयों ने पुरजोर विरोध किया, लेकिन वह नहीं मानी।
रात के समय सुमन के भाई उसे पकड़कर घर की छत पर कमरे में ले गए और धारदार हथियार से गर्दन रेतकर उकी हत्या कर दी। गांव के पास दादरी रोड पर देवेंद्र के गन्ने के खेत में गड्ढा खोदकर शव को दबा दिया। वारदात में पति कृष्ण भी शामिल रहा।
प्रेमी ने पुलिस को दी सूचना
नीरज ने पुलिस को घटना की सूचना दी। रात लगभग 11 बजे पुलिस ने सुमन के कई परिजनों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी। गुरुवार को परिजनों ने सुमन की हत्या का राज उगल दिया। पुलिस ने शव बरामद करने के लिए डाग स्क्वायड की मदद ली। शाम लगभग साढ़े तीन बजे पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर खेत से सुमन के शव को बरामद कर लिया।
इंस्पेक्टर कुलदीप सिरोही ने बताया कि प्रेम-प्रसंग के कारण सुमन के भाइयों और पति ने ही उसकी हत्या की। आरोपियों की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया है। पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।