उत्तराखण्डहरिद्वार

दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर भीषण हादसा, ट्रक से टकराई कार, हरियाणा के 4 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल

हरिद्वार। देर रात हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना में रेवाड़ी हरियाणा के चार यात्रियों की मौत हो गई। जबकि एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज एम्स में चल रहा है। दुर्घटना बहादराबाद थाने से पहले शनि देव मंदिर के समीप हुई। रुड़की की ओर से आ रही यात्रियों की कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक यात्री घायल हो गया।

थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि मृतकों के नाम केहर सिंह पुत्र दलीप सिह उम्र 35 वर्ष ,आदित्य पुत्र हवा सिंह उम्र 38 वर्ष, मनीष पुत्र बलवान उम्र 36 वर्ष ,प्रकाश पुत्र रघुवीर उम्र 40 वर्ष है। जबकि घायल का नाम महिपाल पुत्र गयासिराम उम्र 40 वर्ष निवासीगण ग्राम लिसाडी थाना सदर जिला रेवाडी हरियाणा है।

चालक का नाम फजलुर्रहमान पुत्र लतीफुर्रहमान निवासी ग्राम पढेड थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर है। वह भगवानपुर से 800 सीमेन्ट के बैग भरकर ढालवाला में अम्बुजा सीमेन्ट के गोदाम ऋषिकेश जा रहा था। वह रास्ते मे टायलेट करने लिये रुका था। ट्रक कब्जे में ले लिया गया है। चालक की तलाश चल रही है।

चकराता में खाई में गिरी पर्यटकों की कार, आठ घायल

चकराता क्षेत्र में पर्यटकों की कार खाई में गिरने से चार बच्चों समेत आठ लोग घायल हो गए। सभी हरियाणा के यमुनानगर के रहने वाले हैं। एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर सभी घायलों को सीएचसी चकराता पहुंचाया, जहां से सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया। हरियाणा के यमुनानगर से कार से पर्यटक चकराता घूमने के लिए आए थे। कार में अमित 35, ईशा 23, दिव्या 26, रजत 29, माधव 7 वर्ष, कशिश 4 माह, अवव्या 4 माह, स्मरण 15 वर्ष सवार थे।

Related Articles

Back to top button