उत्तर प्रदेशप्रयागराज
कैसे लंबित हैं 38 हजार फेमिली आइडी का सत्यापन, डीएम ने SDM-BDO को लगाई फटकार
प्रयागराज। आप लोग क्या कर रहे थे? ये काम करने का तरीका है? कैसे लंबित हैं 38 हजार पेंशनरों की फेमिली आइडी का सत्यापन? ये अत्यंत निराशाजनक स्थिति है। इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। ये तल्ख टिप्पणी सोमवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने एएमए सभागार में अधिकारियों की समीक्षा बैठक में की। इसमें जिले के सभी विभागों के जिला स्तरीय, तहसील, ब्लाकों के अधिकारी शामिल हुए।
समीक्षा के दौरान पता चला कि एसडीएम व बीडीओ की उदासीनता के कारण जिले में लगभग 38 हजार पेंशनर की फेमिली आइडी नहीं बन पा रही है, जिससे उनकी पेंशन रुकी है। वे परेशान हो कर विकास भवन से लेकर कलेक्ट्रेट तक का चक्कर लगा रहे हैं।