उत्तराखण्डदेहरादून

मानव तस्कर गिरोह का किया पर्दाफाश, तीन किशोरियों को बेचने जा रहे दो तस्करों को दबोचा देहरादून पुलिस ने

देहरादून। देहरादून पुलिस ने अंतरराज्यीय मानव तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने महिला व पुरुष को गिरफ्तार कर तीन किशोरियों को मुक्त कराया है। दोनों आरोपित किशोरियों को बेचने के लिए दिल्ली से दून लाए थे। यहां 11 लाख रुपये में किसी से डील की जा रही थी। इससे पहले किशोरियां उनके चंगुल से भागकर आइएसबीटी पहुंच गईं। जहां उन्होंने पुलिस से मदद मांगी।

किशोरियों के स्वजन से संपर्क किया जा रहा

गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में दून पुलिस की टीमें दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों के लिए रवाना हो गई हैं। किशोरियों के स्वजन से संपर्क किया जा रहा है। फिलहाल उन्हें चाइल्ड लाइन की टीम को सौंप दिया गया है।

Related Articles

Back to top button