उत्तर प्रदेशमुरादाबाद

शराब पीकर पीट रहा था पति… बचने के लिए गमछे से गला कसकर सो गई पत्नी, सुबह उठी तो जाना पड़ा जेल

मुरादाबाद। शराब के चलते रोज-रोज होते कलेश ने बड़ा रूप ले लिया। रोज-रोज मारपीट से आजिज पत्नी इस कदर आक्रोशित हो गई कि पति का अंगोछे से गला दबा दिया। हैरानी यह है कि घटना के बाद उसे भनक भी नहीं थी कि पति की जान चली गई है।

रातभर वह बच्चों को लेकर पति के पास ही सोई। सुबह उठकर पति को जगाया, तब वह नहीं उठा। इससे वह हैरत में पड़ गई। फिर पता चला कि गला दबाने से पति की मौत हो गई। पत्नी ने खुद सिलसिलेवार कहानी बताई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Related Articles

Back to top button