हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। हरियाणा में एक बार फिर भाजपा सत्ता में आते दिख रही है। इस विधानसभा चुनाव में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और उनकी पार्टी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) का बुरा हाल है।
उचाना कलां से चुनाव लड़ रहे दुष्यंत करीब 23 हजार से भी ज्यादा वोटों से पीछे है। उनको तीन निर्दलीय उम्मीदवारों से भी कम वोट मिले हैं। जननायक जनता पार्टी 2019 के विधानसभा चुनाव में 10 सीटें जीती थी लेकिन इस बार के चुनाव में हालत इतने बुरे हैं कि जेजेपी को एक भी सीट मिलते नहीं दिख रहा है।