उत्तर प्रदेशबुलंदशहर

बुलंदशहर के अनूपशहर थाना क्षेत्र में एकतरफा प्यार में पागल युवक ने युवती को जान से मारने और मुंह पर तेजाब डालने की धमकी दी

बुलंदशहर के अनूपशहर थाना क्षेत्र में निवासी एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर मे  बताया कि उनकी मां मार्केटिंग का व्यवसाय करती हैं, जिसके बारे में जानकारी देने के लिए उन्होंने बीते दिनों कस्बा निवासी गैर समुदाय के युवक को अपने घर पर बुलाया था। व्यवसाय संबंधी जानकारी देने के बाद आरोपी सलमान को पीड़िता की मां ने अपना नंबर दे दिया। जिसके बाद आरोपी ने फोन मिलाकर पीड़िता को परेशान करना प्रारंभ कर दिया और बात करने का दबाव बनाने लगा।

पीड़िता का आरोप है कि शनिवार देर शाम को वह जन सेवा केन्द्र से टेबलेट वितरण प्राप्ति का फार्म भरकर वापस घर जा रही थी। तभी रास्ते में आरोपी ने उसे बुरी नियत से पकड़ कर छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। आरोपी ने पीड़िता को फोन पर बात न करने पर जान से मारने और मुंह पर तेजाब डालने की धमकी दी। पीड़िता का आरोप है बात करने से मना करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और वहां से भाग गया। घर पहुंची पीड़िता ने पूरा घटनाक्रम परिजनों को बताया।

जिसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर कोतवाली पहुंचे और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में ट्रेनी सीओ आयुषी सिंह ने बताया कि पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामले मे जांच प्रारंभ कर दी है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button