उत्तर प्रदेश

बनारस में बिजनेसमैन ने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर किया सुसाइड, ये थी वजह

वाराणसी में गुटखा कारोबारी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है 47 वर्षीय विजय राठौर उर्फ बबलू राठौर ने पारिवारिक कलह के चलते खुद को गोली मारी। फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन अंदर आए, जहां विजय खून से सना हुआ मिला। आनन-फानन में उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। क्षेत्रीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से मामले की जानकारी ली।

डिप्रेशन से जूझ रहे थे विजय राठौर

मृतक विजय राठौर वाराणसी के कालीमहल के निवासी थे। जानकारी के अनुसार वे डिप्रेशन से जूझ रहे थे। पिछले कुछ महीनों कारोबार और पारिवारिक कारणों से विवाद के कारण वे तनाव में थे। शुक्रवार रात को फिल से कलह होने से वे नाराज होकर अपने कमरे में चले गए और सो गए। सुबह उठकर भी उन्होंने परिवार में किसी शख्स से बातचीत नहीं की। बाद में विजय अपने कमरे में चले गए और लाइसेंसी पिस्टल से कनपटी पर गोली चला ली। अचानक से गोली की आवाज से कमरे में आए परिवार जनों ने देखा कि विजय खून से लथपथ हैं और पिस्टल भी पास में ही थी।

पुलिस को नहीं मिली तहरीर

परिजन आनन-फानन में विजय को कबीरचौरा अस्पताल लेकर पहुंचे। जिसके बाद उन्हें रेफर करने पर लक्ष्मी हॉस्पिटल भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही चेतगंज पुलिस मौके पर पहुंची और कालीमहल में मामले की जांच-पड़ताल की। पुलिस ने हॉस्पिटल में परिजनों और डॉक्टरों से भी घटना की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस को किसी भी ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।

Related Articles

Back to top button