उत्तर प्रदेशबुलंदशहर

बुलंदशहर में उधार दिए पैसे मांगने पर छेड़छाड़ के मुकदमे में फंसाने की कोशिश

बुलंदशहर। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सुशीला विहार द्वितीय निवासी व्यक्ति को अपने ही एक परिचित दंपती को दी गई 60 लाख रुपये की रकम वापस मांगना महंगा साबित हो रहा है। पीड़ित ने आरोपी को 30 लाख रुपये अपने पास से दिए थे, जबकि अन्य 30 लाख रुपये अपने रिश्तेदार व मित्रों से दिला दिए थे। अब आरोपी रुपये वापस मांगने पर धमका रहा है। साथ ही आरोपी ने पीड़ित को झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए अपनी पत्नी से ही छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।

सुशीला विहार द्वितीय निवासी नितिन कुमार ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह व्यवसाय करके अपना व परिवार का भरण पोषण करते हैं। पीड़ित का नगर के भूड़ रोड मुजाहिद अंसारी वाली गली के सामने रहने वाले एक दंपती के यहां आना-जाना था। इसी के चलते पीड़ित की आरोपी व्यक्ति से अच्छी मित्रता भी हो गई थी। आरोप व्यक्ति व उसकी पत्नी के द्वारा पीड़ित से कई बार रुपयों का लेन-देन भी किया गया था। समय पर आरोपी दंपती के द्वारा उनकी रकम लौटा भी दी जाती थी।

फरवरी 2020 में आरोपी दंपती ने पीड़ित से 60 लाख रुपये किसी काम के लिए उधार मांगे थे। पीड़ित के पास उस दौरान इतनी रकम नहीं थी तो उन्हें आरोपी को 30 लाख रुपये अपने पास से दे दिए थे। जबकि, अपने मित्र राकेश से 15 लाख रुपये, मोहित से आठ लाख रुपये, पप्पू से तीन लाख रुपये और अनुराग से चार लाख रुपये दिलवा दिए थे। आरोपी ने यह रकम अपने कारोबार में लगाने की बात कह कर ली थी। लेकिन, कोरोना काल के दौरान उसका कारोबार ठप हो गया था। इसी कारण आरोपी ने पीड़ित से रकम लौटाने के लिए कुछ समय मांगा था। लॉकडाउन खत्म होने के बाद रुपये लौटाने का आश्वासन पीड़ित को आरोपी ने दिया लेकिन समय बीतने के बावजूद आरोपी ने उनकी रकम नहीं लौटाई।

कई बार तगादा करने पर आरोपी जल्द ही लौटाने का आश्वासन देते रहे। ज्यादा तकादा करने पर आरोपी दंपती ने उस दौरान पीड़ित को अपने ज्वाइंट खाते का 60 लाख रुपये का एक चेक दे दिया। लेकिन, चेक बैंक में तब लगाने को कहा, जब वह अपने खाते में रकम डाल देंगे लेकिन न तो आरोपियों ने रकम डाली और न ही चेक क्लियर करने के लिए फोन किया। वहीं, अब पीड़ित के मित्र व रिश्तेदार उससे अपनी रकम वापस मांग रहे हैं।
गत 11 नवंबर को शाम करीब सात बजे आरोपी दंपती के घर अपने पैसे मांगने पहुंचा तो आरोपियों ने रुपये लौटाने से इंकार कर दिया। साथ ही भविष्य में झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। आरोप है कि इसी के चलते आरोपी व्यक्ति ने अपनी पत्नी के माध्यम से आवास विकास चौकी में पीड़ित के खिलाफ छेड़छाड़ व बदतमीजी करने की एक झूठी शिकायत दिलवा दी। पीड़ित आरोपियों के उत्पीड़न से आत्महत्या करने को मजबूर हैं। पीड़ित की शिकायत पर एसएसपी ने नगर कोतवाली पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button