उत्तर प्रदेशबुलंदशहर

बुलंदशहर जिले में IPO बेचने के बाद नहीं दिए रुपये, शातिरों ने ठग लिए 1.74 लाख; ऐसे करें बचाव

बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सूर्या नगर दीप गली निवासी विनीत कुमार शर्मा से शातिर साइबर ठगों ने आईपीओ में मुनाफा दिखाकर 1.74 लाख रुपये की ठगी कर ली। मामला मई 2024 का है। पुलिस ने अब मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साइबर टीम मामले की जांच कर रही है।

विनीत कुमार ने बताया कि वह मूल रूप से खानपुर के गांव जाड़ौल के निवासी हैं और वर्तमान में सूर्या नगर में परिवार के साथ रहते हैं। पीड़ित ने गत अप्रैल-मई माह में इंस्टाग्राम पर एक ग्रुप ज्वाइन किया था। इंस्टाग्राम के माध्यम से उन्हें बाद में व्हाट्सएप के एक ग्रुप में जोड़ लिया गया। उस ग्रुप पर पीड़ित को कोटक न्यो एप का एक लिंक दिया गया। पीड़ित ने उस लिंक के माध्यम से मैच कांफ्रेंस और ओके के कुछ आईपीओ खरीदे। ग्रुप पर उन्हें बताया कि यह एप कोटक बैंक का है। इसके बाद पीड़ित को एक आई कार्ड भी भेजा गया, जो किसी अंजलि नाम की लड़की का कोटक बैंक का था। इसके बाद पीड़ित आरोपियों के झांसे में आ गया और कोटक न्यो एप के जरिए कुछ आईपीओ खरीदे।विज्ञापन

खरीदे गए आईपीओ को बाद में पीड़ित ने सेल भी कर दिया, लेकिन आरोपियों ने पीड़ित का पैसा ट्रांसफर करने के नाम पर 2.55 लाख रुपये ट्रांसफर करने के लिए बोला। पीड़ित ने रुपये ट्रांसफर करने से मना कर दिया, जिस पर आरोपियों ने पीड़ित के साथ अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की। इसके बाद पीड़ित ने उस दौरान ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज कराई, जिसमें पीड़ित ने बताया कि उसने आरोपियों को अलग-अलग खातों में तीन बार में

एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि मामले की जांच साइबर सेल की टीम कर रही है। जांच के बाद आरोपियों का पता लगाकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

इस तरह करें बचाव

1. संवेदनशील जानकारी साझा करने से पहले, यह देख लें कि कि आप सही वेबसाइट पर हैं या नहीं।

2. अज्ञात निवेश प्लेटफॉर्म से हमेशा बचें।

3. फर्जी ऐप का इस्तेमाल कर निवेशकों को भारी मुनाफा दिखाकर ठगी की जाती है।

Related Articles

Back to top button