दनकौर में विवाहिता प्रेमिका से मिलने आए अलीगढ़ जिले के प्रेमी को कमरे में बंधक बनाकर पीटा
दनकौर। कोतवाली क्षेत्र में विवाहिता प्रेमिका से मिलने आए अलीगढ़ जिले के प्रेमी को कमरे में बंधक बनाकर पीटने व पुलिस द्वारा मुक्त कराने का मामला सामने आया है। आरोपित प्रेमी कार में बिठाकर प्रेमिका को लेकर भागने के प्रयास में था।
इसी दौरान प्रेमिका के ससुरालीजन ने उसे दबोच लिया। पिटाई से घायल प्रेमी को अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। पुलिस के मुताबिक, अतरौली ग्राम के युवक का अलीगढ़ की युवती से वर्षों से प्रेम प्रसंग था।
प्रेमी, प्रेमिका के ससुराल से कुछ दूर मिलने पहुंचा
युवती की 10 माह पहले दनकौर क्षेत्र के गांव में शादी हुई है। फिर भी दोनों की फोन पर बातचीत होती थी। बृहस्पतिवार की सुबह महिला के कहने पर प्रेमी कार में एक दोस्त के साथ उसकी ससुराल में घर से कुछ दूर पहुंचा। वहां महिला कार में आकर बैठ गई।
इस बीच सूचना पर ससुरालीजन पहुंचे व कार को रुकवाकर प्रेमी समेत दोनों की पिटाई की। आरोपित के दोस्त को छोड़ दिया। इसके बाद दोबारा प्रेमी को कमरे में बंधक बनाकर पीटा। किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना पुलिस (Noida Police) को दे दी।
पुलिस ने लड़के को छुड़ाया
मौके पर पहुंची पुलिस (Noida Police) ने युवक को मुक्त कराकर घायलावस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि युवक ज्यादा घायल नहीं है। हिरासत लेकर पूछताछ की जा रही है। लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी।
पुलिस पूछताछ में गिरोह ने किए कई बड़े खुलासे
वहीं पर दूसरी ओर ग्रेटर नोएडा (Greater Noida News) में नौ सालों से सक्रिय एक लुटेरी दुल्हन गिरोह के सदस्यों का पर्दाफाश हुआ है। यह गिरोह शादी के इच्छुक लोगों को शिकार बनाने में खासी मशक्कत करता था। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र की युवती को शादी और रुपयों का लालच देकर गिरोह में शामिल किया गया।
लेकिन युवती ने गिरोह के मंसूबों पर पानी फेरते हुए खुद ही पुलिस से शिकायत कर गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बृहस्पतिवार को लुटेरी दुल्हन गिरोह का फर्दाफाश किया। पूछताछ में गिरफ्तार गिरोह के चार सदस्यों ने कई चौंकाने वाली बातें कहीं।