उत्तराखण्डनैनीताल
धूमकेतु के आगे चांद-तारों की चमक भी हल्की; दुनियाभर में बना आकर्षण का केंद्र, नैनीताल में दिख रहा अनोखा नजारा
नैनीताल। इन दिनों धूमकेतु सी/2023 ए-3 त्सुचिंशान एटलस के आगे चांद-तारों की चमक भी हल्की नजर आ रही है। लंबी चमकती पूंछ के साथ सूर्योदय से पहले यह धूमकेतु दुनियाभर में आकर्षण का केंद्र बना है। जो बिना दूरबीन के ही अब खुली आंखों से नजर आने लगा है।
आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान नैनीताल के वरिष्ठ खगोल विज्ञानी डा. शशिभूषण पांडेय के अनुसार जुलाई में इस धूमकेतु के टूटकर बिखर जाने की आशंका थी। लेकिन सितंबर में यह लौट आया और अब जोरदार चमक लिए भोर के आसमान में लंबी पूंछ के साथ अनोखी छटा बिखेर रहा है।