खुर्जा में व्यक्ति को शेयर मार्किट का झांसा देकर ठगे सात लाख
खुर्जा नगर के प्रीत विहार कॉलोनी मुरारी नगर निवासी उदय प्रताप सिंह के साथ साइबर ठगों ने शेयर मार्केट में पैसा कमाने का झांसा देकर करीब सात लाख रुपये ठग लिए गए। मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना साइबर क्राइम में पीड़ित प्रताप सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि करीब आठ माह पूर्व सोशल साइट फेसबुक पर एक विज्ञापन क्लिक किया। जिसके बाद पीड़ित को व्हाट्सएप लिंक भेजा गया और शेयर मार्केट में रुपये लगाने के लिए प्रेरित किया गया। 25 अप्रैल 2024 को पीड़ित ने पहली बार शेयर मार्केट में रुपये लगाए।
13 जून 2024 को अंतिम बार दो लाख रुपये से अधिक की राशि शेयर मार्केट में आरोपियों के भेजे लिंक पर लगाई गई। साइबर ठगों ने उसे अपने जाल में फंसाकर उससे करीब सात लाख रुपये की धनराशि ट्रांसफर करा ली गई। पीड़ित के पूछने पर आरोपियों ने बंगलूरू में अपना ऑफिस होने की जानकारी दी गई। उसे जिस ग्रुप में जोड़ा गया था, उसके कुछ सदस्यों से भी पीड़ित की बातचीत भी हुई। उन्होंने भी रकम लगाने की बात कही थी। लेकिन, अब रुपये हड़पने के बाद कोई जबाव नहीं आ रहा है। साइबर थाना पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी एसपी क्राइम शंकर प्रसाद ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की शिनाख्त कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।