उत्तर प्रदेशबुलंदशहर

खुर्जा में युवक ने तमंचे से कनपटी पर गोली मारकर की आत्महत्या

खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के हनुमान टीला मोहल्ले में युवक ने तमंचे से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। अभी आत्महत्या के कारणों की कुछ जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की व साक्ष्य जुटाए।

हनुमान टीला मोहल्ला निवासी आशीष शर्मा (36) निजी कार चलाते थे। शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे आशीष घर की पहली मंजिल पर अपने कमरे में मौजूद थे, तभी उन्होंने तमंचे से खुद को ही दाहिनी कनपटी पर गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर उनकी पत्नी व मां कमरे की ओर गए देखा कि आशीष लहूलुहान अवस्था में पड़े थे।

यह देख परिजन बिलख उठे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कोतवाली प्रभारी राजपाल तोमर व अन्य पुलिसकर्मी पहुंच गए। पुलिस टीम लहूलुहान अवस्था में पड़े आशीष को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने आशीष को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने घर की जांच पड़ताल की। कहीं भी किसी प्रकार का सुसाइड नोट या संदेश नहीं मिला। इसके बाद परिजनों व रिश्तेदारों से पूछताछ शुरू कर दी है।

सीओ खुर्जा भास्कर मिश्र का कहना है कि युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। अभी परिवार की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की अपने स्तर से जांच कर रही है। घटनास्थल से बरामद तमंचा कब्जे में लिया गया है। जानकारी ली जाएगी कि तमंचा कहां से लाया गया।

Related Articles

Back to top button