उत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ में कार सवार ने मारी स्कूटी को टक्कर, 1 KM तक घसीटता रहा, राहगीरों ने पकड़ा

लखनऊः सड़क पर तेज रफ्तार में दौड़ती गाड़ी में स्कूटी फंसी है। चिंगारियां निकल रही हैं। आसपास चलते राहगीर ड्राइवर को गाड़ी रोकने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उस पर कोई फर्क नहीं पड़ता। तकरीबन एक किलोमीटर तक अपने बोनट पर स्कूटी फंसाए गाड़ी सड़क पर दौड़ती रही। किसी ने फोन करके पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पीछा किया तब जाकर गाड़ी रुकी। लखनऊ के पीजीआई थाना इलाके का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के पीजीआई थाना इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। स्कूटी पर दो लोग सवार थे। युवक अपने ननिहाल मोहनलालगंज जा रहे थे। कार की टक्कर के बाद दोनों वहीं गिर गए लेकिन उनकी स्कूटी गाड़ी में फंस गई। टक्कर मारने के बाद कार के ड्राइवर ने भी गाड़ी रोकी नहीं। वह बोनट में फंसी स्कूटी को एक किलोमीटर तक घसीटता चला गया। सड़क पर रगड़कर स्कूटी से चिंगारियां निकलने लगीं।

यह देखकर राहगीर गाड़ी के ड्राइवर को रोकने की कोशिश भी करते हैं लेकिन वह रुकता नहीं है बल्कि तेज रफ्तार से गाड़ी को भगाता रहता है। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार व्यक्ति का पीछा कर गाड़ी रुकवाई। पता चला कि गाड़ी चलाने वाला ड्राइवर प्रयागराज का रहने वाला चंद्र प्रकाश है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। वहीं स्कूटी सवार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button