शिकारपुर तहसील क्षेत्र के गांव अकरवास कनैनी में किसानों ने घर बुलाकर राजस्व टीम को पीटा, रिपोर्ट दर्ज
अहमदगढ़। शिकारपुर तहसील क्षेत्र के गांव अकरवास कनैनी में किसानों ने घर बुलाकर राजस्व टीम पर हमला कर दिया। इस संबंध में मंगलवार को लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष ने लेखपालों की आपात बैठक बुलाई। इसमें निर्णय लिया गया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती है तो संघ हड़ताल करने पर मजबूर होगा। हालांकि, पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राजस्व निरीक्षक केहर सिंह, हल्का लेखपाल अनूप शर्मा, लेखपाल संघ जिलाध्यक्ष सचिन कुमार गर्ग सोमवार शाम करीब चार बजे गांव अकरवास कनैनी पहुंचे थे। गांव निवासी हरपाल सिंह ने चकमार्ग संबंधित एक शिकायत की थी। इसके निस्तारण के संबंध में अधिकारी गांव पहुंचे थे। जहां पर गांव से राजस्व टीम को लौटते समय रास्ते में ही गांव के प्रताप सिंह और महाराज सिंह रास्ते में मिले और वह किसी समस्या को लेकर उन्हें अपने घर बुलाकर ले गए। आरोपियों ने अपने पिता की मृत्यु का दुर्घटना बीमा योजना का लाभ न मिलने पर टीम के साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने राजस्व टीम पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इसमें लेखपाल सचिन गर्ग को गंभीर चोट लगी है। घटना की सूचना राजस्व टीम ने एसडीएम शिकारपुर दीपक कुमार पाल को दी और मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। मामले में पीड़ित लेखपाल सचिन ने दो नामजद एवं दो अज्ञात के खिलाफ लिखित थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
वहीं, शिकारपुर तहसील लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष हरीश कुमार ने बताया कि यदि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो जल्द लेखपालों की हड़ताल होगी। इस संबंध में एसडीएम शिकारपुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि राजस्व टीम द्वारा अहमदगढ़ थाने में तहरीर दे दी गई है। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।