उत्तर प्रदेश

विवाद सुलझाने गए थे दरोगा जी… लोगों ने बांधकर की पिटाई; बेहोशी की हालत में मिले

गोरखपुर : सिकरीगंज थाना क्षेत्र के दुघरा गांव में रविवार को 2 पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया. सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज को दबंगों ने बंधक बनाकर पीटा. इसके बाद मौके पर एसपी साउथ और सीओ थानाध्यक्ष पहुंचे तब जाकर स्थिति नियंत्रण में हो पाई.

बताया गया कि दुघरा पुलिस चौकी क्षेत्र के निवासी राजन यादव गोरखपुर से अपने गांव पहुंचे थे. वह अपना खेत देखने गए थे. इस दौरान किसी बात पर विवाद हो गया. इस पर गांव के दो लोगों ने मिलकर राजन यादव को पीट दिया. इससे विवाद बढ़ गया. इसकी सूचना पुलिस की दी गई. चौकी इंचार्ज राकेश कुमार सिंह हमराही विनीत सिंह के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्ष को समझा बुझाकर शांत कराया. इसके बाद शाम चार बजे दोनों पक्ष ने गोलबंदी शुरू कर दी और विवाद होने लगा. पहले ‌कहासुनी और फिर ईंट-पत्थर चलने लगे.

ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी तो चौकी इंचार्ज राकेश कुमार और विनीत सिंह मौके पर पहुंचे. आरोप है कि समझाने बुझाने के दौरान सरवन कुमार के पक्ष के लोगों ने चौकी इंचार्ज राकेश कुमार और विनीत कुमार सिंह पर हमला कर दिया और बंधक बना लिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार, सीओ खजनी, थानाध्यक्ष बेलघाट, थानाध्यक्ष सिकरीगंज मौके पर पहुंचो और स्थिति संभाली. घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल भेजा गया है. इस मामले में देर रात तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था. एसपी के अनुसार मामले की जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button