Film City: 7 जोन में तैयार होगी इंटरनेशनल फिल्म सिटी, यीडा ने लेआउट प्लान को दी मंजूरी

ग्रेटर नोएडा। यमुना अथारिटी ने यीडा सिटी के सेक्टर-21 के अंतर्गत इंटरनेशनल फिल्म सिटी का लेआउट प्लान बृहस्पतिवार को मंजूर कर दिया। 230 एकड़ में बनने वाली फिल्म सिटी के पहले फेज में 75 एकड़ में कमर्शियल डेवलपमेंट का अप्रूवल दिया गया है, जबकि 155 एकड़ एरिया में इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट की मंजूरी दी गई है।
230 एकड़ जमीन सात जोन में विकसित होगी। इसमें तीन जोन कमर्शियल डेवलपमेंट के होंगे, जबकि 4 जोन इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के रहेंगे। यीडा के सेक्टर-21 में 1,000 एकड़ में इंटरनेशनल फिल्म सिटी बननी है। पहले फेज के लिए 230 एकड़ के लेआउट प्लान को मंजूरी दी गई है। बाकी के दो फेज के लिए बाद में ग्लोबल टेंडर निकाले जाएंगे।
लेआउट प्लान अप्रूव कराने को यमुना अथारिटी में किया था आवेदन
पहले फेज को विकसित करने की जिम्मेदारी पिछले साल फिल्म निर्माता बोनी कपूर व भूटानी ग्रुप की कंसोर्टियम को मिल गई थी। पिछले वर्ष 23 दिसंबर को बोनी कपूर की कंपनी ने इसका लेआउट प्लान अप्रूव कराने को यमुना अथारिटी में आवेदन किया था, जिसे मंजूरी दे दी गई है।
करीब 1500 करोड़ का होगा निवेश
इस जमीन पर फिल्म निर्माण के लिए साउंड और लाइट के स्पेशल इफेक्ट वाले स्टूडियो, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, विला, कार्यालय, आउटडोर लोकेशन आदि विकसित की जाएगी। साथ ही फिल्म निर्माण में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों व विभिन्न प्रकार के सेट तैयार करने वाले सामान व इस इंडस्ट्री से जुड़े सभी प्रकार के उत्पादों का उत्पादन करने वाली इंडस्ट्री इन सात जोन में स्थापित की जाएंगी। बताया जा रहा है कि 230 एकड़ को डेवलप करने के लिए करीब 1500 करोड़ का निवेश होगा।
90 साल का लाइसेंस दिया गया है कंपनी को
फिल्म सिटी के लिए स्पेशल पर्पज कंपनी बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी का गठन किया गया है। बोनी कपूर कंपनी के चेयरमैन हैं। यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी इसमें निदेशक के तौर पर शामिल हैं।
कंपनी को फिल्म सिटी के निर्माण एवं संचालन के लिए 90 साल का लाइसेंस दिया गया है। कंपनी की कमाई से 18 फीसदी राजस्व यमुना प्राधिकरण को मिलेगा।