उत्तर प्रदेश
दिव्यांग ने ही लालच में आकर की थी, साथ रहने वाले पूर्व प्रधान की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
आजमगढ़। घर में सो रहे पूर्व प्रधान श्रीराम चौहान की हत्या के मामला का पुलिस ने दस दिन बाद राजफाश कर लिया है। पूर्व प्रधान की हत्या उन्हीं के साथ रहने वाले दिव्यांग साथी सतिराम ने वर्तमान प्रधान पति के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त असलहा और खाली कारतूस भी बरामद किया है।
मामले की जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि दिव्यांग आरोपी ने 50 हजार रुपये और छोटे भाई की पत्नी को पंचायत सहायक की नौकरी दिलाने के लालच में घटना को अंजाम दिया था।