जामा मस्जिद विवाद: संभल कोर्ट में सर्वे की रिपोर्ट फिर टली, मुस्लिम पक्ष ने जताई आपत्ति
संभल। जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट सोमवार को कोर्ट में पेश नहीं हो सकी। एडवोकेट कमिश्नर रमेश राघव ने कोर्ट में स्वास्थ्य कारणों से अभी रिपोर्ट तैयार नहीं कर पाने की जानकारी दी। साथ ही 15 दिन का समय और देने का अनुरोध किया। इस पर जामा मस्जिद कमेटी की ओर से आपत्ति जताई गई।
कमेटी के अधिवक्ता शकील वारसी ने प्रार्थनापत्र देकर समय नहीं देने को कहा है। हालांकि, कोर्ट ने अभी इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है। उधर, मस्जिद की इंतेजामिया कमेटी के सदर जफर अली ने बुधवार तक याचिका दायर करने की बात कही है।
कोर्ट ने नहीं लिया कोई निर्णय
एडवोकेट कमिश्नर का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने 29 नवंबर को मस्जिद कमेटी को इलाहाबाद हाई कोर्ट जाने को कहा है। वहां सुनवाई होने तक निचली अदालत की सुनवाई पर रोक लगा दी है। इस वजह से सिविल जज(सीनियर डिवीजन) कोर्ट ने सोमवार को कोई निर्णय नहीं लिया है।
कोर्ट में 29 नवंबर को एडवोकेट कमिश्नर को सर्वे रिपोर्ट पेश करनी थी, लेकिन उन्होंने 10 दिन का समय ले लिया था, जबकि सुनवाई के लिए कोर्ट ने आठ जनवरी की तारीख तय की है।
इधर, जामा मस्जिद कमेटी के याचिका दायर करने पर सुप्रीम कोर्ट ने 29 नवंबर को ही उन्हें हाई कोर्ट जाने को कहा। साथ ही हाई कोर्ट में सुनवाई होने तक निचली अदालत के किसी तरह के फैसले पर रोक लगा दी।
15 दिन में सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में करेंगे पेश
एडवोकेट कमिश्नर के मुताबिक, सोमवार को इसी वजह से सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की कोर्ट ने कोई निर्णय नहीं लिया है। हालांकि, वह अगले 15 दिन में सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में पेश कर देंगे।
सिविल जज (सीनियर डिवीजन) कोर्ट में 19 नवंबर को आठ लोगों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने संभल की जामा मस्जिद में मंदिर होने का वाद दायर किया था। कोर्ट ने उसी दिन सर्वे का आदेश कर एडवोकेट कमिश्नर की नियुक्ति कर दी। उन्होंने शाम को वीडियोग्राफी कराई।
इसके बाद 24 नवंबर को भी दूसरे चरण की वीडियोग्राफी कराई। इस दौरान हिंसा होने से चार लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 30 से अधिक अधिकारी व पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस मामले में पुलिस हिंसा के तीन महिलाओं सहित 39 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
सांसद के मोहल्ले में 13 मकानों की तलाशी, स्मैक व तमंचे बरामद
जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस फोर्स ने सोमवार शाम सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मोहल्ले दीपा सराय में 13 मकानों की तलाशी ली।
वहां से 10 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनके पास से 93 पुड़िया स्मैक, दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। हिरासत में लिए लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। इधर, हिंसा के दो आरोपियों को दिन में गिरफ्तार किया गया है।