मिलान फाउंडेशन के उन्मुक्त प्रोग्राम के अंतर्गत बाड़ी में करवाया गया जन चौपाल।
सिधौली सीतापुर दिनांक 30 सितंबर 2024 को ग्राम बड़ी में मिलन फाउंडेशन के अंतर्गत चल रहे उन्मुक्त प्रोग्राम के अंतर्गत बहुत ही जागुरक्तयुक्त जन चौपाल का आयोजन हुआ जिसमें लगभग 260 लोग उपस्थित रहे । इस जन चौपाल में मुख्य अतिथि के रूप प्रथम संस्था से धीरज , एक्सिस बैंक के मैनेजर अमित कुमार , पेस संस्था के हरिओम बाजपेई प्रधान संघ के अध्यक्ष रामेंद्र सिंह मिलान फाउंडेशन की ब्लॉकऑर्डिनेटर शैलजा जी तथा फैसिलिटेटर संतोष चांदनी प्रेम कुमार लवलेश कुमार दुर्गेश नंदिनी रुचि सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। इस जन चौपाल का मुख्य उद्देश्य महिला ऑडिट था जिसके अंतर्गत महिलाओं और किशोरियों की सुरक्षा को और अच्छे से बढ़ाया जा सके। उन्मुक्त प्रोग्राम के किशोर किशोरियों ने बहुत अच्छे से नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया और वूमेन सेफ्टी ऑडिट के 11 पैरामीटर समझाएं तथा उन पैरामीटर के अंतर्गत जो मांगे जन चौपाल के माध्यम से प्रधान तक पहुंचाई गई उन्हें रखा जिसके बाद गांव की जनसंख्या बहुत उत्साहित दिखीं उन्होंने अपनी खुशी व्यक्त की और कहा की यह उन्मुक्त प्रोग्राम हम सबके लिए हैं जिसमें हम सब की समस्याओं को ध्यान में रखकर हम सबके गांव की महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा को और बेहतर बनाने के लिए कार्य किया जिसके लिए हम मिलान फाउंडेशन तथा उन्मुक्त प्रोग्राम को हृदय से धन्यवाद देते हैं बच्चों ने बहुत अच्छी तैयारी की जिसमें उनके द्वारा जो नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया वह कहीं ना कहीं समाज का आईना था जिसको लेकर जो मुख्य अतिथि रामेंद्र जी आए उन्होंने बहुत अच्छे से बताया। शैलजा maam के द्वारा भी मिलान के कार्यों का वर्णन किया गया तथा जन चौपाल का उद्देश्य बताया गया मिलान फाउंडेशन जो पिछले कई वर्षों से सिधौली ब्लाक में काम कर रहा है उन्मुक्त प्रोग्राम लगभग दो वर्षों से 100 गांव में चल रहा है जिसके माध्यम से प्रत्येक गांव में जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है और प्रधान के सम्मुख अपनी मांगे प्रस्तुत कर रहे हैं यह पूरा आयोजन किशोर किशोरियों के द्वारा ही किया जा रहा है जिससे किशोर किशोरियों की प्रतिभा और अच्छे से निकल कर सामने आ रही है वह प्रथम बार मंच पर खुद के द्वारा ही अपने प्रोग्राम का संचालन कर रहे हैं यह एक कौशल को बढ़ाने वाला प्रोग्राम है।