महिला क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्राफी पर जेपी हॉस्पिटल की टीम का कब्जा
बुलंदशहर। नगर के यमुनापुरम स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट पर जेपी हॉस्पिटल चिट्टा की टीम ने कब्जा किया है। फाइनल में जेपी हॉस्पिटल की टीम ने पांच विकेट से बुलंदशहर विकास प्राधिकरण की टीम को पराजित कर ट्रॉफी जीती। टूर्नामेंट का आयोजन अमर उजाला एवं बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण द्वारा संयुक्त किया गया। समापन से पूर्व विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसमें मैन ऑफ दा मैच यशिका का, बेस्ट बल्लेबाज का कात्यायनी, बेस्ट बॉलर रितु पाल और मैच ऑफ दा सीरिज रिया रावत चुनी गई।
दो दिवसीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन से पूर्व हुए फाइनल मैच का क्रिकेट जगत के दिग्गज अतर अली व वरिष्ठ क्रिकेटर एवं पूर्व चीफ सलेक्टर मनोज मुदगल ने टॉस उछालकर किया। टॉस बुलंदशहर विकास प्राधिकरण की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। विशिष्ट अतिथि अतर अली ने कहा कि आप सभी अच्छा खेले और प्रशिक्षण जारी रखे। एक दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जरूर पहुंचेंगी। किसी को प्रशिक्षण लेने में कोई परेशानी हो तो उसकी मदद की जाएगी। वरिष्ठ क्रिकेटर मनोज मुदगल ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इसके बाद मंच पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अंतुल तेवतिया, सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह, प्राधिकरण सचिव ज्योत्सना यादव, जिला क्रीड़ाधिकारी नवीन कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। साथ ही सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद जिपं अध्यक्ष अंतुल तेवतिया व सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने बल्लेबाजी कर महिला क्रिकेटरों का उत्साह बढ़ाया। अंतुल तेवतिया ने कहा कि लड़कियां हर क्षेत्र में कमाल कर रही हैं। क्रिकेट में भी नए आयाम स्थापित किए हैं, जिले की कई लड़कियों ने राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया है। इस टूर्नामेंट से लड़कियां भविष्य में और निखरेंगी। इस दौरान स्कोर अमरीश गुप्ता और अंपायर की भूमिका प्रिया ठाकुर व लक्ष्मी रानी ने की। इस दौरान क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष एवं टूर्नामेंट के कोच सुखदेव शर्मा, कोच मुनेश गिरी समेत अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राएं मैच देखने के लिए पहुंची। इसके अलावा शहर के विभिन्न तबके के लोग मैच में पहुंचकर आनंद लिया।
बीडीए ने 54 रन का दिया था लक्ष्य
क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष एवं टूर्नामेंट के कोच सुखदेव शर्मा ने बताया कि फाइनल मुकाबला बुलंदशहर विकास प्राधिकरण और जेपी हॉस्पिटल की टीम के बीच खेला गया। बीडीए की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रन आउट और गलत शॉट लगाने के चलते खिलाड़ी पवेलियन लौटे। बीडीए की टीम 16.2 ओवर में 53 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस दौरान रिया रावत ने 24 रन व विनय ने 10 रन का योगदान दिया, जबकि चार खिलाड़ियों का खाता नहीं खुल सका और पांच खिलाड़ी दहाई का अंक छू नहीं सके। जवाब में जीत दर्ज करने उतरी जेपी हॉस्पिटल की टीम ने शुरू से ही आक्रामक खेलना शुरू किया और पांच विकेट के नुकसान पर 18.4 ओवर में 54 रन बना जीत हासिल की। विजेता और उपविजेता को मुख्य अतिथि डा. अंतुल तेवतिया, लक्ष्मीराज सिंह ने ट्रॉफी देकर व चेक देकर सभी खिलाड़ियों काे सम्मानित किया।
दूसरे दिन भी हॉस्पिटल ने लगाया शिविर
महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान हेल्थ पार्टनर जेपी हॉस्पिटल की ओर से शनिवार को दूसरे दिन भी निशुल्क चिकित्सा शिविर लगा। यूनिट हेड डा. सुमित प्रताप सिंह ने बताया कि करीब 51 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई। वहीं, ऑर्थोकेयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर के डायरेक्टर डा. अनिल सिंघल और शालिनी सिंघल ने बताया कि शिविर में 27 लोगों की जांच की गई। अमेयश हॉस्पिटल के संचालक डा. प्रियरंजन ठाकुर और डा. सोनल अग्रवाल ने बताया कि खिलाड़ियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। प्रकाशमय पॉवर सोल्यूशन प्रा. लि. का सोलर कैंप लगाया गया। इसमें मैनेजिंग डायरेक्टर अश्वनी बंसल ने बताया कि करीब 80 से अधिक लोगों ने सोलर के बारे में विस्तार से पूछा। उन्होंने बताया कि अमर उजाला के पाठकों के लिए तीन किलो वाट से अधिक के सोलर प्लांट पर 32 इंच एलईडी फ्री दी जाएगी। निखिल ट्रेडिंग कंपनी के डायरेक्टर निखिल अग्रवाल ने सीमेंट से संबंधित जानकारी दी।
यह रहे उपस्थित
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता विकास शर्मा व आप जिलाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, भाकियू महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. धर्मेंद्र सिंह, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, व्यापारी नेता दिनेश कुमार धन्नू, पूर्व सभासद सुनील शर्मा, पृथ्वीराज सिंह, रालोद नेता कुंवरवीर चौधरी, जिपं सदस्य मांगेराम, यूट्यूबर उस्मान सैफी, सेंट आरजे के संस्थापक नंद किशोर, रैनेसा स्कूल के वरिष्ठ प्रशासक विश्वास शर्मा, डा. शुभांगी मिश्रा, डाॅ. विकास निगम, दीप्ति सिंह, हिमांशु तोमर आदि मौजूद रहे। इन सभी को अमर उजाला की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।