झांसी: PUBG खेलने से रोका, 10वीं के छात्र ने मां के सामने लगाई फांसी; देखते ही हुई बेहोश
झांसी के एरच थाना क्षेत्र के मलीहा टोला गांव में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां पबजी गेम (PUBG ) खेलने से रोकने पर 14 साल के लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बबूल के पेड़ से उसका शव लटका मिला है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का कहना है कि लड़के को मोबाइल गेम की लत थी. मां की डांट के बाद उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया.
जानकारी के अनुसार, यह घटना एरच इलाके के मलीहा टोला गांव की है. यहां रहने वाला 14 साल का लड़का पबजी गेम खेलने का आदी था. अक्सर उसकी मां उसे गेम खेलने से मना करती थीं और डांटती थीं. घटना वाले दिन भी लड़का गेम खेल रहा था. जब उसकी मां ने उसे गेम खेलने से रोका तो वह नाराज होकर घर से बाहर चला गया.
उसकी मां ने उसे तलाशने की कोशिश की, लेकिन वह कहीं नजर नहीं आया. कुछ देर बाद लड़की बबूल के पेड़ पर चढ़ गया. मां के रोकने से पहले ही उसने फांसी लगाकर जान दे दी. यह देख मां चीखने लगी तो परिवार के अन्य लोग दौड़कर आए और नाबालिग को नीचे उतारा, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के चाचा ने बताया कि मेरे भतीजे की उम्र 14 वर्ष थी. वह मोबाइल गेम खेलता था. वह पूरे-पूरे दिन मोबाइल में बिजी रहता था, जिस पर उसकी मां उसे डांटती थीं. विगत दिवस भी मां ने उसे डांटा, जिस पर वह बुरा मान गया.
इसके बाद खेत से 500 मीटर दूर जाकर बबूल के पेड़ पर चढ़ गया और वहां लटक गया. जब बच्चा नजर नहीं आया तो मां को बेचैनी हुई और उसने उसे खोजा तो पता चला कि वह पेड़ से लटक रहा है. शोर सुनकर सभी लोग दौड़े और आनन-फानन में उसे नीचे उतारा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी.
घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि एरच कस्बे का रहने वाला एक 14 साल का लड़का पबजी गेम खेलता था. उसे अक्सर उसकी मां पब्जी गेम खेलने से मना करती थी. कल भी उसकी मां ने उसे गेम खेलने से मना किया था. इस कारण गुस्से में आकर उसने सुसाइड कर लिया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.