उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर

नोएडा की महर्षि यूनिवर्सिटी में रैगिंग, विरोध करने पर जूनियर स्टूडेंट्स के साथ मारपीट, दांत तोड़ा, 7 अरेस्‍ट

नोएडा। हॉस्टल में छात्रों के दो गुटों में मारपीट होने का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के महर्षि यूनिवर्सिटी का होना सामने आया। चर्चा है कि मारपीट किसी लड़की को लेकर हुई और वीडियो एक महीने पुराना है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

1 मिनट 24 सेकंड के वीडियो में कुछ छात्र एक कमरे की ओर जाते हैं। कमरे के अंदर तीन चार युवकों को पीटना शुरू कर देते हैं। भीड़ के दौरान कई छात्र पीड़ितों से मारपीट करते हैं। अन्य छात्रों के बीच में आने और बचाने पर भी आरोपित छात्र नहीं मानते हैं।

काफी देर तक लाल टीशर्ट पहने छात्र से मारपीट करते है। एक युवक के अभद्र भाषा बोलते हुए वीडियो बनाने और शिकायत करने पर आरोपित शांत होते हैं। कुछ देर बाद दो अन्य छात्रों पर आरोपित झपट पड़ते हैं। हमले में एक छात्र के दांत में भी चोट आती है और उसके मुंह से खून बहने लगता है।

सात छात्र निष्कासित

एसीपी प्रथम नोएडा प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि घटना 13 अक्टूबर की रात की है। पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई थी। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने मामला संज्ञान में आने पर दोनों ओर से सात छात्रों को निष्कासित कर दिया था। तेज आवाज में गाने बजाने को लेकर विवाद हुआ था।

वहीं यूनिवर्सिटी एडमिन अधिकारी गिरेश अग्निहोत्री से फोन और मैसेज कर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनकी ओर से कोई पक्ष नहीं मिल सका। नोएडा पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले में मारपीट करने वाले सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

समझौते को बुलाकर छात्रों पर किया जानलेवा हमला

उधर, दनकौर कस्बे में मंगलवार को गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के छात्रों पर लाठी डंडे और तमंचा से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घटना में पीड़ित छात्रों की थार गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है।

पीड़ितों द्वारा मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित शिवम टोंगड़ निवासी खेड़ी भनौता ने बताया कि वह और उसके परिवार के युवक गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करते हैं।

दनकौर बुलाकर लाठी-डंडे से पीटा

आरोप है कि सोमवार को दनकौर क्षेत्र के दादुपुर गांव के रहने वाले कुछ युवकों ने उनके साथ गाली-गलौज की थी, जिसको लेकर मामले की शिकायत पुलिस से की गई। इसके बाद मंगलवार को समझौता करने के लिए उन्हें दनकौर बुलाया गया। आरोप है कि जब पीड़ित दनकौर पहुंचे तो उन पर लाठी-डंडे से हमला किया गया। पीड़ित अपनी जान बचाते हुए अपनी थार गाड़ी में सवार हो गए।

आरोप है कि थार गाड़ी को भी डंडे से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। साथ ही जान से मारने की नीयत से गोली भी चलाई गई। अपनी जान बचाते हुए सभी पीड़ित दनकौर कोतवाली पहुंचे और चार लोगों को नामजद करते हुए पुलिस से मामले की शिकायत की है। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button