खतरे में खाकी! बुलंदशहर-गढ़ हाईवे पर होमगार्ड को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर मौत
बुलंदशहर: स्याना कोतवाली क्षेत्र से गुजर रहे बुलंदशहर-गढ़ हाइवे पर बुलंदशहर अड्डे के निकट ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड को शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में होमगार्ड की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके पर ही ट्रक को छोड़कर फरार हो गया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव वैराफिरोजपुर निवासी आनंद कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके बड़े भाई हरिराज सिंह होमगार्ड के पद पर तैनात थे। शुक्रवार देर रात हरिराज सिंह की ड्यूटी बुलंदशहर अड्डे पर लगी हुई थी। रात में भी वह अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान नगर के बुलंदशहर अड्डे के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उनको टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान हरिराज सिंह की मौत हो गई।
सीओ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के भाई की तहरीर पर भारतीय न्यायिक संहिता की धारा 281, 106 व 125b के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। जल्द ही ट्रक चालक की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।