उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर

नोएडा में शराब के शौकीनों ने बना दिया रिकॉर्ड, महीने में गटक गए 2100 करोड़ की शराब

नए साल की शुरुआत हो चुकी है। आज चौथा दिन है। नए साल के पहले हफ्ते में नोएडा में रहने वाले लोगों ने शराब पीने के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अबकारी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नोएडा में बीते नौ महीने में करीब 2,100 करोड़ रुपये की शराब बिकी, जो साल 2023 की इस अवधि में बिकी शराब की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है। साल 2023 में इस अवधि के दौरान नोएडा में 1,900 करोड़ रुपये की शराब बिकी हुई थी।

इस बारे में जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 2024 में अप्रैल से दिसंबर तक गौतम बुद्ध नगर की अलग-अलग शराब की दुकानों पर 2,100 करोड़ रुपये की शराब बिकी, जिसमें अंग्रेजी, देसी शराब और बियर शामिल है। उन्होंने बताया कि पूरे साल में देसी शराब की बिक्री 1,078,65,84 लीटर, अंग्रेजी शराब की बिक्री 89,76,540 लीटर और बियर की बिक्री 2,14,76,507 लीटर रही। उन्होंने बताया कि जनपद गौतम बुद्ध नगर में शराब की 564 दुकान हैं।

इस बारे में जानकारी देते हुए अबकारी अधिकारी ने बताया कि इस दौरान मुद्रित दाम से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वाले 74 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, दुकानदारों को नोटिस दिया गया है और सेल्समैन को निलंबित किया गया है।

Related Articles

Back to top button