उत्तर प्रदेशलखनऊ

लिव-इन पार्टनर ने किया पांच बच्चों की मां का कत्ल, सिलबट्टे से कुचला सिर… लखनऊ में 8 महीने से रह रहे थे साथ

लखनऊ : बीबीडी स्थित नेवाजपुर में एक टेंपो चालक ने मंगलवार रात अपनी लिव इन पार्टनर महिला पर सिलबट्टे से सिर व चेहरे पर हमला कर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी फरार हो गया. मकान मालिक ने महिला के पति को जानकारी दी. तहरीर पर पुलिस ने टेंपो चालक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. आरोपी के तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया है कि आरोपी के भाई को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

सीतापुर के रहने वाले युवक ने बताया कि वह संविदा पर सफाई कर्मी हैं. उसकी पत्नी अंजलि (42) एक अस्पताल में सफाईकर्मी थी. हम दोनों के पांच बच्चे हैं. अंजलि पिछले आठ साल से सीतापुर निवासी टेंपो चालक देवा के साथ बीबीडी इलाके में किराए के मकान में लिव इन में रह रही थी.

मंगलवार शाम अंजलि की मकान मालकिन ने देखा कि अंजलि व देवा के बीच झगड़ा हो रहा था. उन्होंने दोनों को झगड़ा न करने की बात कही और अपने कमरे में चली गईं. कुछ ही देर के बाद पत्नी के चीखने की आवाज उन्हें सुनाई दी. वह कमरे पहुंची तो अंजली खून से लथपथ पड़ी थी. उसके सिर व चेहरे पर चोट के निशान थे. पास में ही खून से सना सिलबट्टा पड़ा था. देवा वहां से भाग गया था. इसके बाद मकान मालकिन के बेटे ने महिला के पति को सूचना दी. पति मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक महिला की मौत हो गई थी.

पूरे मामले में एसीपी विभूतिखंड राधा रमण ने बताया कि जांच में पता चला है कि महिला की दोनों बेटियों की शादी के बाद से देवा उन पर गांव चलकर रहने का दबाव डाल रहा था. देवा यह तर्क दे रहा था कि वह 1500 रुपये प्रतिमाह कमरा का किराया नहीं दे पा रहा है. महिला गांव जाने से पहले देवा से कोर्ट मैरिज करने के लिए कह रही थी. इसी को लेकर दोनों के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते देवा ने लिव इन पार्टनर की हत्या कर दी. महिला के पति की तहरीर पर देवा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.

Related Articles

Back to top button