उत्तर प्रदेशबुलंदशहर

डीएपी के लिए दिन निकलते ही लंबी लाइन, किसान परेशान

बुलंदशहर/औरंगाबाद। जिले में डीएपी पहुंचने के बाद मंगलवार को सुबह से ही सहकारी समितियों पर किसानों की लंबी लाइनें लगना शुरू हो गईं। दोपहर तक किसानों की संख्या बढ़ने पर कई स्थानों पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। भीड़ और विरोध को देखते हुए कुछ स्थानों पर पुलिस बुलानी पड़ी। घंटों लाइन में लगने के बाद भी बड़ी संख्या में किसानों को खाद नहीं मिल सकी। किसानों ने आरोप लगाया कि डीएपी समय पर न मिलने के कारण गेहूं की बुवाई लेट होगी। हालांकि अधिकारियों का दावा है कि जिले में डीएपी की कमी नहीं है।

बुलंदशहर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को 2600 मीट्रिक टन डीएपी की रैक पहुंची थी। इसे अधिकारियों ने सभी 148 समितियों पर पहुंचा दिया। जैसे ही डीएपी समिति पर पहुंचने की खबर किसानों को लगी तो वह मंगलवार सुबह में पहुंच गए। इस दौरान जगह-जगह समितियों पर किसानों की लंबी लाइन लग गई। औरंगाबाद में बुलंदशहर गढ़मुक्तेश्वर हाईवे स्टेट स्थित इफको के गोदाम पर डीएपी खाद आने की सूचना मिली तो सैकड़ों किसान गोदाम के खुलने से पहले ही वहां पहुंच गए। भारी भीड़ जमा देख गोदाम संचालक परेशान हो गए। किसानों की स्थिति को देखते हुए और लगातार बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए संचालक को थाना पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्था को बनवाया। तब जाकर खाद बंट सकी। इस दौरान किसानों को कई घंटे तक खाद पाने के लिए वहां खड़े होना पड़ा। जिस कारण हाईवे पर जाम की स्थिति रही।

किसानों का कहना था कि एक खतौनी पर केवल दो कट्टे खाद दी जा रही है। साथ ही एक नैनो जिंक जबरन दी जा रही है। किसानों से सरकार से मांग की है कि नैनो जिंक को तत्काल बंद कर देना चाहिए। साथ ही खाद के कट्टे डिमांड के अनुसार दिए जाने चाहिए ताकि गेंहू की बुवाई समय से हो सके। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि समय डीएपी देने में अधिकारियों ने मनमानी की तो इसके लिए विरोध प्रदर्शन भी करेंगे।

समितियों पर डीएपी की कमी नहीं है। सभी किसानों को नियमानुसार डीएपी उपलब्ध कराया जा रहा है। जल्द ही और डीएपी जिले में पहुंचने वाली है। उनकी फसल की समय पर बुवाई होगी और सभी किसानों को डीएपी उपलब्ध कराया जाएगा।

– रामकुमार यादव, जिला कृषि अधिकारी

Related Articles

Back to top button