लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार समेत 18 आईएएस अफसरों को मिला प्रमोशन, देखें पूरी लिस्ट
महाकुंभ मेला क्षेत्र के जिलाधिकारी विजय किरण आनंद समेत उत्तर प्रदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 36 अधिकारियों को प्रमोशन मिला है. साल 2009 बैच के ये सभी आईएएस अधिकारी अब सचिव स्तर के हो गए हैं. इनमें कई अधिकारी अलग अलग जिलों में डीएम के पद पर तैनात हैं. इस पदोन्नति के बाद उन्हें जल्द ही मंडलायुक्त या विभिन्न विभागों में सचिव की जिम्मेदारी दी जाएगी. इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार के नियुक्ति विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है.
इस आदेश के मुताबिक 2009 बैच के 36 आईएएस अधिकारियों की पोन्नति की फाइल राज्यपाल को भेजी गई थी. जहां से मंजूरी मिल गई है. इसके बाद इन अधिकारियों को सुपरटाइम वेतनमान 1 लाख 44 हजार 200 से 2 लाख 18 हजार 200 के ग्रेड में प्रमोट किया गया है. इस आदेश में नियुक्ति विभाग ने बताया है कि एक जनवरी 2025 से यह प्रोन्नति लागू होगी. इसी में प्रावधान किया गया है कि अगले दो साल के अंदर यह अधिकारी अनिवार्य मिड कैरियर प्रशिक्षण प्रोग्राम फेज चार में शामिल होकर अपना प्रशिक्षण पूरा करेंगे.
इनका हुआ प्रमोशन
नियुक्ति विभाग की ओर से जारी आदेश में इन अधिकारियों के नाम भी बताए गए हैं. इनमें सूर्यपाल गंगवार, डॉ. रुपेश कुमार, अनुज कुमार झा, माला श्रीवास्तव, डॉ. नितिन बंसल, मासूम अली सरवर, विजय किरण आनंद, भानु चंद्र गोस्वामी, प्रकाश बिन्टु, एस राजलिंगम, विवेक, भूपेंद्र एस चौधरी, वैभव श्रीवास्तव, अजीत कुमार, प्रमोद कुमार उपाध्याय, जगदीश, संगीता सिंह और इंद्र विक्रम सिंह शामिल हैं. यह सभी अधिकारी साल 2009 बैच के आईएएस हैं. प्रमोशन पाने वाले इन 36 अधिकारियों के नाम उत्तर प्रदेश सरकार ने दो बार में एनाउंस किया है.
दूसरी लिस्ट में ये नाम शामिल
प्रमोट होने वाले अधिकारियों की दूसरी लिस्ट में ब्रजेश नारायण सिंह, राकेश कुमार मिश्र, रमाकांत पांडेय, आनंद कुमार सिंह, राजेश कुमार, मार्कंडेय शाही, अविनाश कृष्ण सिंह, राजेश प्रकाश, डॉ. अखिलेश कुमार मिश्रा, डॉ. अनिल कुमार के अलावा डॉ. हीरालाल के नाम शामिल है. इसी लिस्ट में शैलेंद्र कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, डॉ. अनिल कुमार सिंह, साहब सिंह, मानवेंद्र सिंह, अटल कुमार राय और नरेंद्र कुमार पांडेय के नाम शामिल हैं. ये सभी अफसर भी 2009 बैच के ही आईएएस हैं.
5 आईएएस बने प्रमुख सचिव
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार ने 5 आईएएस अफसरों को प्रमुख सचिव के रूप में प्रमोट किया है. इनमें आईएएस सौरभ बाबू, मनीष चौहान, रंजन कुमार, अनुराग यादव और रणवीर प्रसाद शामिल हैं. ये पांचों आईएएस 2000 बैच के हैं. इन्हें सुपरटाइम वेतन मान एक लाख 82 हजार 200 से 2 लाख 24 हजार 100 रुपये के ग्रेड में किया गया है.