उत्तर प्रदेशउन्नाव

उन्नाव: धान की कटाई के दौरान BJP नेता के खेत में मिला नर कंकाल, क्या मर्डर कर ठिकाने लगाया गया?

उन्नाव : सोहरामऊ थाना क्षेत्र के भजनखेड़ा गांव स्थित भाजपा नेता के फार्म हाउस में नर कंकाल मिला. इससे आसपास के गांवों में सनसनी है. लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. हालांकि भाजपा नेता फार्म हाउस मालिक की तरफ से अभी कोई जवाब नहीं आया है. बताया जा रहा है कि भाजपा नेता ने खेत बंटाई पर दे रखा है. वहीं नर कंकाल मिलने के बाद फाॅरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस जल्द ही कंकाल के शिनाख्त कराने का दावा कर रही है.

पुलिस के अनुसार भजन खेड़ा गांव में शुक्रवार की देर शाम को धान की कटाई कर रहे कंपाइन मशीन चालक की नजर खेत में पड़े नर कंकाल पर पड़ी. उसने स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. उन्होंने पुलिस को इसके बारे में बताया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फार्म हाउस भाजपा नेता का बताया जा रहा है. खेत को उन्होंने बंटाई पर दे रखा है.

स्थानीय लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. सीओ हसनगंज संतोष सिंह का कहना है कि कंकाल की पहचान अभी नहीं हो पाई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की तफ्तीश हो सकेगी. फिलहाल इस मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है. फार्म हाउस के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की गई है. कोई ठोस तथ्य हासिल नहीं हुआ है. जल्द ही गुत्थी सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button