उत्तर प्रदेशलखनऊ

धनतेरस पर खिला बाजार, 2400 करोड़ का कारोबार; इस चीज में रही लोगों की सबसे ज्‍यादा द‍िलचस्‍पी

लखनऊ। धनतेरस के दिन मंगलवार को सभी सेक्टरों के बाजार में धनवर्षा हुई। सुबह दस बजे से बाजार में ग्राहकों की आमद जो शुरू हुई वह देर रात तक बाजार में बनी रही। सराफा बाजार, ऑटोमोबाइल सेक्टर, रियल एस्टेट, इलेक्ट्रॉनिक बाजार, मोबाइल, फर्नीचर, ड्राई फ्रूट, बर्तन, क्राकरी, कपड़ा, गिफ्ट पैक, सजावटी सामान व झालर का कारोबार करीब 24 सौ करोड़ के आसपास का रहा। बाजार में भीड़ ऐसे उमड़ी जैसे ग्राहक शोरूम खुलने का इंतजार कर रहे हो।
राजधानी की सभी तहसीलों में भी रजिस्ट्री कराने वालों की लंबी भीड़ रही। सर्राफ व ऑटोमोबाइल से ज्यादा रियल एस्टेट का कारोबार सबसे ज्यादा चमकदार रहा। हजरतगंज, चौक, गोमती नगर, कपूरथला, महानगर, आलमबाग सहित राजधानी की छोटी-बड़ी ज्वेलर्स की करीब ढाई हजार दुकानों में रौनक रही। ऑटोमोबाइल के शोरूम में परिवार संग अपनी पसंदीदा चार पहिया वाहन लेने के लिए लोग देर शाम तक अपनी बारी का इंतजार करते रहे। खरीदारी के शुभ मुहूर्त के समय ग्राहकों ने दिल खोलकर खरीदारी की। आलम यह रहा कि देर रात तक 24 सौ करोड़ से अधिक का व्यापार हो चुका था।
यह हाल भी तब था जब अधिकांश जगह बुकिंग पहले से थी। लोगों ने धनतेरस के दिन सिर्फ डिलीवरी ली। दुकानों में भीड़ का आलम यह रहा कि व्यापारियों को दम लेने की फुर्सत भी नहीं मिली। रात तक वाहनों के शोरूम खाली हो गए। यहियागंज के बर्तन बाजार में देर रात तक बर्तनों की खरीद का सिलसिला जारी रहा। यही हाल सराफा और इलेक्ट्रानिक्स बाजार का रहा। श्रीराम टावर, इंदिरानगर, हजरतगंज समेत शहर के सभी प्रमुख बाजारों में मोबाइल और लैपटाप भी जमकर बिके। वहीं, पटाखा बाजार में पहले दिन करीब 15 करोड़ के पटाखे बिके।

सराफा बाजार में खूब बिके गहने, चांदी व सोने के सिक्के

लखनऊ सराफा के संयुक्त मंत्री एवं चौक सर्राफ एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदिश जैन के मुताबिक सराफा का नान ब्रांडेड ज्वेलरी, सिक्का, गिन्नी आदि का कारोबार बेहतरीन रहा। वहीं अन्य संगठन सोना व चांदी का कारोबार सौ करोड़ होने का दावा करते रहे। ब्रांडेड शोरूम अपना आंकड़ा जारी नहीं करते हैं, लेकिन व्यापारिक सूत्रों के मुताबिक इतना ही कारोबार ब्रांडेड शोरूम का भी रहा। कुल मिलाकर ब्रांडेड व नान ब्रांडेड सोना व चांदी का करोबार 200 करोड़ के आसपास रहा। देर शाम तक कई शोरूम में चांदी के सिक्के खत्म हो गए। उसके बाद सिक्कों की नई खेप मंगा कर ग्राहकों की डिमांड पूरी की गई। चौक सराफा के अध्यक्ष कैलाश नाथ जैन और सिद्धार्थ ने बताया कि कारोबार अच्छा रहा है। रात तक दुकानों पर खरीदार रहे। विनोद महेश्वरी के मुताबिक बाजार रात तक गुलजार रहे। वहीं इब्जा के नार्थ इंडिया हेड अनुराग रस्तोगी ने बताया कि बाजार बेहतरीन रहा, युवाओं ने शेयर मार्केट की तरह सोने में निवेश के दृष्टिकोण से खरीदारी की।

रियल एस्टेट का कारोबार सब पर रहा हावी

रियल एस्टेट का कारोबार धनतेरस के दिन सभी व्यापारों पर भारी रहा। लखनऊ विकास प्राधिकरण, आवास विकास, जिला पंचायत की संपत्तियों के अलावा सोसाइटी के भूखंड खूब बिके। एलडीए व परिषद के कर्मचारी जहां शाम तक रजिस्ट्री अपने भूखंडों की कराते रहे, वहीं बीकेटी, बिजनौर, सदर, मोहनलालगंज, सरोजनीनगर तहसील में रजिस्ट्री कराने वालों की भीड़ सुबह नौ बजे से जो शुरू हुई, वह देर शाम तक तहसीलों में लगी रही। सर्वर बंद होने के बाद ही लोग वापस लौटे। करीब पांच सौ करोड़ का रियल एस्टेट का कारोबार हुआ। इसमें निजी बिल्डरों से फ्लैट, वाणिज्यिक दुकानों की बुकिंग भी जुड़ी है।

इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में रात तक बिके मोबाइल और लैपटॉप

इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में धूम रही। मोबाइल, एसेसरीज, इससे जुड़े गैजेट्स व लैपटाप समेत अन्य इलेक्ट्रानिक्स उत्पादों का करीब 150 करोड़ के आसपास का कारोबार माना जा रहा है। श्रीराम टावर में रात तक खरीदारों की भीड़ रही। इसके अलावा गोमती नगर, महानगर, अलीगंज, लुलु माल, पलासियो सहित अन्य माल के शोरूम भी गुलजार रहे।

ऑडी क्यू व बीएमडब्ल्यू शोरूम से निकली

धनतेरस के मौके पर मंगलवार को आरटीओ में 567 गाड़ियां पंजीकृत हुई थीं, यह सिलसिला रात तक जारी रहा। इसमें सबसे महंगी 2.65 करोड़ रुपये की बीएमडब्ल्यू की एक्सएम कार का पंजीकरण हुआ। हालांकि इसका रजिस्ट्रेशन सोमवार को ही हो गया था, लेकिन धनतेरस के मौके पर इसको लिया गया। यह गाड़ी एक होटल के नाम पर बुक है। धनतेरस वाले दिन यानी मंगलवार को 70 लाख की कीमत की आडी क्यू-पांच कार का भी पंजीकरण हुआ है। गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन देर रात तक चलता रहा। शाम छह बजे तक कुल 567 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। इसमें से 288 चार पहिया और 188 दो पहिया वाहनों की संख्या है। इस दौरान कुल 112 इलेक्ट्रिक वहन पंजीकृत हुए हैं। अब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया डीलर प्वाइंट पर ही होने लगी है। करीब ढाई सौ करोड़ से अधिक का करोबार हुआ। नवरात्र से अब तक करीब 22 हजार से ज्यादा वाहन पंजीकृत हो चुके हैं। इस बार इलेक्ट्रिक वीकल लोगों की पसंद बन रहे हैं।

सराफा बाजार (ब्रांडेड और नान ब्रांडेड, सिक्के) – 200 करोड़

बर्तन बाजार – 150 करोड़

आटोमोबाइल – 250 करोड़

रियल एस्टेट – 500 करोड़

कपड़ा – 150 करोड़

रेडीमेड गारमेंट्स – 150 करोड़

मिठाई और ड्राईफ्रूट्स – 250 करोड़

मोबाइल, एसेसरीज और लैपटाप और अन्य गैजेट्स – 150 करोड़

इलेक्ट्रानिक्स आइटम (फ्रिज, वाशिंग मशीन, गीजर, टीवी आदि) – 250 करोड़

फर्नीचर : 100 करोड़

झालर और डिजाइनर लाइटें, झूमर : 100 करोड़

दीया, खील और चूडा, लक्ष्मी गणेश : 50

बंदनवार, सजावट फूल, माला, धूप बत्ती, अगरबत्ती व अन्य पूजन सामग्री, पर्दे, सोफा कवर व अन्य सामग्री : 100 करोड़

Related Articles

Back to top button