नकाबपोश बदमाशों ने खनन कारोबारी पर की फायरिंग, राहगीर को लगी गोली
रुड़की। नगला इमरती बाईपास के निकट बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने खनन कारोबारी पर कई राउंड फायरिंग कर दी। इस हमले से कारोबारी व उसका साथी तो बाल-बाल बच गए, लेकिन एक गोली इस दौरान रास्ते से जा रहे एक ग्रामीण की कमर में लग गई। इसके बाद बदमाश खनन कारोबारी की थार कार पर फायरिंग कर फरार हो गए।
इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपितों की घेराबंदी करने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चल सका। पुलिस सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की तलाश कर रही है। वहीं, घायल का देहरादून के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है।
बाइक सवार थे तीन युवक
बहादराबाद थाना क्षेत्र के शांतरशाह निवासी गुलाम साबिर खनन कारोबारी हैं। नगला इमरती के पास उनका खनन का पट्टा चल रहा है। रविवार देर शाम वह नगला इमरती में अंडरपास के निकट कार के पास अपने एक साथी के साथ खड़े थे। इसी दौरान एक बाइक पर तीन नकाबपोश युवक वहां पहुंचे। बाइक सवार एक युवक ने कारोबारी को अपने पास बुलाया। जैसे ही वह उनके पास जाने लगे तो नकाबपोश युवकों को देख कारोबारी को कुछ शक हुआ। इसी बीच बदमाश ने पिस्टल निकाल ली। यह देख खनन कारोबारी व उसका साथी गांव की ओर भागने लगे।
कारोबारी को भागते देख बदमाशों ने की फायरिंग
बदमाशों ने कारोबारी को भागते देख उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसी बीच वहां से गुजर रहे गाधारौणा निवासी वारिस की कमर में एक गोली लग गई। उधर, कारोबारी के भागने पर बदमाशों ने उसकी थार कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गए। इससे मौके पर हड़कंप मच गया। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
इसके बाद प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और चारों ओर घेराबंदी की, लेकिन आरोपित हाथ नहीं आए। वहीं, घायल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे देहरादून रेफर कर दिया गया। पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। करीब चार माह पहले भी नगला इमरती में वर्चस्व को लेकर फायरिंग हुई थी। उस दौरान भी एक राहगीर गोली लगने से घायल हो गया था।