दिल्ली
रोज एक घंटा बंद रहेगी MCD की वेबसाइट, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने में होगी परेशानी
नई दिल्ली। एमसीडी की जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र की वेबसाइट (https://mcdonline.nic.in/rbd/web/citizen/info) प्रतिदिन एक घंटा बंद रहेगी। निगम के अनुसार 2022 में हुए निगम के एकीकरण के बाद पूर्वकालिक तीनों निगमों के डाटा को एक ही पोर्टल पर समाहित किया जा रहा है।
वेबसाइट पर अभी भी नहीं आता था पुराना डाटा
इसके लिए वेबसाइट को अगली सूचना तक रात 11 से 12 बजे तक बंद रखा जाएगा। इस दौरान वेबसाइट पर लॉगिन नहीं हो सकेगा। अधिकारियों ने बताया कि वेबसाइट पर अभी भी पुराना डाटा नहीं आता था। इससे जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र डाउनलोड करने के लिए लोग परेशान होते थे।