अमेठी के विद्युत अधीक्षण अभियंता को एमडी ने किया निलंबित, पढे़ं आखिर क्या है कारण?

अयोध्या। अमेठी के अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण संजय गुप्ता को विभागीय कार्यों में अरुचि दिखाने पर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भवानी सिंह खंगारौत ने निलंबित कर दिया है। उन पर निविदा संबंधी महत्वपूर्ण कार्य नहीं संपादित कराने का आरोप है। इस संबंध में अयोध्या मंडल के मुख्य अभियंता विद्युत वितरण अशोक कुमार चौरसिया ने पत्र लिख एमडी को अवगत कराया था, जिसके बाद निलंबन की कार्रवाई हुई है।
उन्हें मध्यांचल डिस्काम मुख्यालय लखनऊ से संबद्ध किया गया है। सूत्रों के अनुसार, अधीक्षण अभियंता संजय गुप्ता ने विद्युत वितरण मंडल अमेठी से संबंधित बिजनेस प्लान वर्ष 2024-25 के विद्युत संबंधी कार्यों की आठ निविदाओं का द्वितीय पार्ट खुलने के पांच माह बाद भी अग्रिम कार्यवाही संपन्न नहीं कराई। इस कारण एलओआइ व एग्रीमेंट की प्रक्रिया लंबित रह गई।