मीडिया क्रिकेट टीम के कप्तान राघवेन्द्र प्रताप सिंह को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में मिलने पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक
लखनऊ: मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एकादश के बीच में सेमीफाइनल का मैच केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेला जा रहा था। फील्डिंग के दौरान मीडिया क्रिकेट टीम के कप्तान राघवेन्द्र प्रताप सिंह को हार्ट अटैक आया। वह बिना किसी को बताए अपने ड्राइवर के सहयोग से सिविल हॉस्पिटल में एडमिट हो गए। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जानकारी मिलते ही सिविल अस्पताल पहुंच कर डॉक्टर से बात की। पता चला कि यह मेजर अटैक है, जिसमें जान का खतरा बना हुआ है। बृजेश पाठक ने पीजीआई में बात की। मरीज को एंबुलेंस में शिफ्ट कराकर आगे एंबुलेंस और पीछे बृजेश पाठक का काफिला पीजीआई की ओर निकला। पीछे कई पत्रकार थे। रास्ते में भर्ती प्रक्रिया से संबंधित सारी बात हो गई। पीजीआई में संबंधित डॉक्टर पेशेंट का इंतजार कर रहे थे। पहुंचने पर पेशेंट को पीजीआई में एडमिट किया गया। डॉक्टरों से पता चला कि तुरंत ऑपरेशन होगा और स्टंट डाला जाएगा। तत्काल औपचारिकता पूरी करके ऑपरेशन थिएटर में मरीज को भेज दिया गया। 50 मिनट तक ऑपरेशन के दौरान एक स्टंट डाला गया। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने ₹55000 तुरंत जमा जमा किए और उन्होंने कहा कि जो आवश्यकता पड़ेगी उसको भी देंगे। जिस तरह की तत्परता उपमुख्यमंत्री ने दिखाई और लगभग तीन से चार घंटे पत्रकारों के साथ रहे, ऐसा देखकर पत्रकार भी दंग रह गए। आज उपमुख्यमंत्री की सक्रियता से, उनके समय देने से, तत्काल ऑपरेशन होने के कारण मीडिया क्रिकेट टीम के कप्तान राघवेंद्र प्रताप सिंह की जान बच गई। अब वह खतरे से बाहर हैं। एक या दो दिन में हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो जाएंगे।