मेडिकल कॉलेज अग्निकांड: इलाज के दौरान एक और बच्चे की मौत, संख्या बढ़कर 18 हुई
महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा केंद्र में 15 नवंबर को हुए अग्निकांड के बाद बचाए गए एक और नवजात की सोमवार को मौत हो गई। अब मरने वाले शिशुओं की संख्या 18 हो गई है।
वार्ड में 15 नवंबर को रात करीब सवा 10 बजे आग लग गई थी। इस हादसे में 10 नवजातों की मौत हो गई थी। 39 नवजातों को वार्ड से निकालकर इमरजेंसी में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान एक-एक कर पांच बच्चों ने दम तोड़ दिया था।
क्या हुआ था उस रात?
मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू में 15 नवंबर की रात भीषण आग लग गई थी। हादसे के वक्त वार्ड में 49 नवजात भर्ती थे, जिनमें से आग की चपेट में आने से 10 नवजातों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। जबकि, बाकी 39 बच्चों को आग से बचाकर मेडिकल कॉलेज व निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।
हादसे के बाद से बचाए गए बच्चों की मौत का क्रम लगातार बना हुआ है। हादसे के बाद एक-एक कर आठ बच्चों की पहले ही मौत हो गई।