बाल-बाल बचे मंत्री नंद गोपाल गुप्ता… ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई काफिले की गाड़ी, दो जवान घायल
संत कबीरनगर: जिले में एनएच-27 पर शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. जहां पर गोरखपुर से लखनऊ जा रहे मंत्री नंद गोपाल नंदी का काफिला ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गया. घटना में मंत्री के तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं. घायलों का निजी अस्पताल में इलाज कराया गया. उसके बाद मंत्री नंद गोपाल नंदी लखनऊ के लिए रवाना हुए.
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के भुजैनी चौराहे की है. यहां कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी की सुरक्षा में चल रहा वाहन ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गया. हादसे में एस्कॉर्ट में में बैठे तीन सुरक्षा कर्मियों को चोटें आईं. जिले के NH 27 पर हुए इस हादसे में मंत्री नंद गोपाल नंदी बाल-बाल बच गए. दुर्घटना के बाद मंत्री नंद गोपाल नंदी का काफिला बस्ती की ओर चल दिया, जहां राम कृष्ण मिशन हॉस्पिटल में घायल सुरक्षा कर्मियों का इलाज कराने के बाद मंत्री लखनऊ के लिए रवाना हो गए. वहीं इस घटना की जानकारी पर बस्ती के एडिशनल एसपी ओपी सिंह और सीओ सिटी ने अस्पताल पहुंचकर मंत्री का कुशलक्षेम जाना.
बता दें कि गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के 35वें स्थापना दिवस समारोह से लौटते समय प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी की फ्लीट दुर्घटना की शिकार हुई. हादसे में सीआरपीएफ दो जवानों के सिर और एक जवान के हाथ में चोट आई है. बताया जा रहा है कि प्राथमिक उपचार के बाद घायल जवानों का लखनऊ में इलाज कराया जाएगा.