भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत ऊंचा गांव ब्लॉक के गांव नरसेना में आहत की गई
आज भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत ऊंचा गांव ब्लॉक के गांव नरसेना में आहत की गई जिसकी अध्यक्षता भगवाना मुकददम ने की तथा संचालन श्री ओमपाल सिंह ने किया तथा पंचायत में किसानों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज को बुलंद किया तथा कई कार्यकर्ताओं ने अपने विचार भी रखें पंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में युवा जिला अध्यक्ष ठाकुर शैलेंद्र आर्य रहे।।
पंचायत को संबोधित करते हुए युवा जिला अध्यक्ष ठाकुर शैलेंद्र आर्य ने कहा कि किसानों के शोषण करने वाले अधिकारियों के मुंह काले किए जाएंगे तथा उनको मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा उन्होंने कहा कि जल्द ही ऊंचा गांव समिति सहित कृषि कार्यालय ऊंचा गांव पर भी धरना प्रदर्शन होगा सोसाइटियों पर दबंग और दलालों का बोलबाला है जल्द ही इनको भ्रष्टाचार से मुक्त किया जाएगा सभी किसानों ने एक शुर होकर लगाए बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के नारे।।
पंचायत में उपस्थित :-विनोद कुमार ,ब्रह्म सिंह ,परमानंद ,वीरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, लाल सिंह राणा ,भगवाना मुकद्दम ,श्रीपाल सिंह ,महेश चंद्र ,सुंदर सिंह, रमेश सिंह, सुरेश, राम भूल सिंह, चंद्रपाल सिंह ,अखिलेश तोमर, प्रेम सिंह ,आनंद कुमार, महेश सिंह ,यूनुस, इमरान अंसारी ,सावेज खान ,लाल सिंह , ब्रह्मसिंह,आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया