बुलंदशहर के सभी आरोग्य मेले में 1500 से अधिक मरीज बुखार, सांस रोग और खांसी के रहे
बुलंदशहर/औरंगाबाद/छतारी। जिले के सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। इसमें पांच हजार से अधिक मरीजों ने इलाज कराया। आरोग्य मेले में 1500 से अधिक मरीज बुखार, सांस रोग और खांसी के रहे।
मौसम में बदलाव और वायु प्रदूषण के चलते इन दिनों सांस लेने में परेशानी, गले में खराश, आंखों में जलन आदि के मरीजों की समस्या बढ़ी है। साथ ही वायरल बुखार का प्रकोप अभी भी बना हुआ है। इन दिनों सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लगी रहती है। रविवार को आयोजित हुए मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में वायरल बुखार के अलावा खांसी, सांस लेने में परेशानी, गले में खराश व आंखों में जलन आदि के मरीज अधिक संख्या में प्राथमिक उपचार कराने पहुंचे। साथ ही सिरदर्द, पेटदर्द, उल्टी-दस्त व चर्मरोग की समस्या के भी मरीजों ने प्राथमिक उपचार कराया। रविवार को लगे आरोग्य मेले में पांच हजार से अधिक मरीज इलाज कराने पहुंचे।
75 मरीजों की जांच की
औरंगाबाद क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी में लगे आरोग्य मेले में राजकीय यूनानी चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. मेहर आलम ने चिकित्सकों को परामर्श दिया। शिविर में 75 मरीजों ने प्राथमिक उपचार कराया। मरीजों ने परामर्श के साथ दवा और जांच आदि कराई। छतारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगे आरोग्य मेले में डॉ. उज्मा चिश्ती ने मरीजों को परामर्श दिया। केंद्र 182 मरीजों ने उपचार कराया। इसमें 43 पुरुष, 110 महिला और 29 बच्चे शामिल रहे। वहीं, अन्य केंद्रों पर भी मरीजों को परामर्श देकर जरूरी जांच की गई। साथ ही दवा का वितरण किया गया।
जिले में बदलते मौसम में वायु प्रदूषण बढ़ने से जिले में आंखों में जलन, गले में खराश, खांसी व सांस के मरीज बढ़े हैं। साथ ही वायरल बुखार के भी मरीज आ रहे हैं। सभी को परामर्श एवं जांच कराने के साथ जरूरी सावधानियां भी बताई गईं। – डॉ. विनय कुमार सिंह, सीएमओ