उत्तर प्रदेशसीतापुर

हरगांव क्षेत्र के विकास के लिए सांसद ने बढ़ाया एक और कदम

सीतापुर। जिले की हरगांव विधान सभा क्षेत्र के कस्बा हरगांव में परिवहन निगम के बस स्टॉप की मूलभूत समस्या को समाप्त करने के उद्देश्य से धौरहरा सांसद आनंद भदौरिया ने कदम उठाया है देखना अब यह है कि भारतीय जनता पार्टी का विकास से छत्तिस का आंकड़ा रहा है क्या ऐसे में आनंद भदौरिया का कदम कहां तक सार्थक हो पाएगा?=

जानकारी के अनुसार जिले की आदर्श नगर पंचायत हरगांव में परिवहन निगम के बस स्टॉप की सुविधा से महरूम वाशिंदों को परिवहन निगम के बस स्टॉप की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए धौरहरा सांसद आनंद भदौरिया ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को पत्र लिखकर हरगांव नगर पंचायत क्षेत्र में स्थाई रूप से परिवहन निगम का बस स्टॉप बनवाए जाने की मांग की है।

आपको बताते चले हैं कांग्रेस शासनकाल में यहां पर कस्बे में स्थाई रूप से परिवहन निगम का बस स्टॉप हुआ करता था जिसमें टिकट वितरण भी होता था लेकिन भवन किराए का होने के कारण भवन मालिक के स्तर से भवन को खाली करा लिए जाने के बाद बस स्टॉप समाप्त हो गया उसके बाद क्षेत्रीय जन निराश हो गए और परिवहन निगम का बस स्टॉप बनवाए जाने की तब से लगातार गुहार लगा रहे थे लेकिन कोई पुरुषाहाल नहीं हुआ। नब्बे के दशक में यहां के प्रतिष्ठित व्यापारी रहे समाज सेवी स्व०श्याम नारायण गुप्ता एवं सुनील गुप्ता की प्रेरणा एवं कुशल मार्ग दर्शक पूर्व प्रधानाचार्य व
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० कन्हैया लाल श्रीवास्तव के संरक्षण में हरगांव विकास खंड कार्यालय पर यहां के समाज सेवी पत्रकार प्रताप नारायण तिवारी एवं राकेश कुमार पाण्डेय के द्वारा अनशन प्रारंभ किया गया। अनशन के दौरान क्षेत्र की समस्याओं को यथासंभव निस्तारित करने/कराने के भारतीय जनता पार्टी के विधायक रहे दौलत राम द्वारा तत्कालीन उप जिला अधिकारी सदर चन्द्र मणि मिश्र के समक्ष किए गए वायदे के साथ अनशन समाप्त हुआ। उस मांग पत्र में अन्य मांगों के साथ-साथ परिवहन निगम की बसों का एक निश्चित स्थान पर ठहराव सुनिश्चित कराए जाने के लिए बस स्टाप बनवाए जाने की भी मांग सम्मिलित थी।काफी प्रयास के बाद परिवहन निगम की ओर से गुरुद्वारा के निकट एक गुमटी रखकर उसमें एक सहायक यातायात निरीक्षक की तैनाती कर परिवहन निगम की बसों ठहराव सुनिश्चित कराए जाने की व्यवस्था की गई थी जो कुछ समय तक चलती रही लेकिन मार्ग के चौड़ीकरण में वह व्यवस्था भी धराशाई हो गई। और। हरगांव के वाशिंदे फिर ठगे के ठगे रह गए।
पिछली सरकार के कार्यकाल में उपलब्धियां का बखान करने के उद्देश्य से विधायक रहे वर्तमान विधायक/कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही के समक्ष समस्या के समाधान की मांग की गई जिस पर उस समय भी विधायक रहे वर्तमान मंत्री ने नगर पंचायत के सभागार में नगर पंचायत के अध्यक्ष सहित अधिशाषी अधिकारी को स्थान का चयन कर जन हित में टीन शेड डलवा कर एक निश्चित स्थान पर परिवहन निगम की बसों का ठहराव सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए थे। लेकिन खेद है कि अध्यक्ष भी वही है जो पहले थे और विधायक जी भी वही हैं बल्कि अब वह अधिक शक्तिशाली होकर मंत्री बन गए फिर भी उनका आदेश किन्हीं कारणों से हवा हवाई हो गया।

परिवहन निगम के बस स्टॉप की समस्या को लेकर थक हारकर हरगांव पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय सांसद के प्रतिनिधि के रूप में समाजवादी पार्टी के विधानसभा के अध्यक्ष फुरकान खां एवं गन्ना विकास परिषद हरगांव के तत्कालीन अध्यक्ष प्रतिनिधि लाल सिंह यादव के समक्ष समस्या को रखकर निदान कराने का अनुरोध किया। दोनों नेताओं ने यहां की इस गंभीर समस्या को गंभीरता से लेकर क्षेत्रीय सांसद से समस्या समाधान की मांग उठाई जिसको स्वीकारते हुए क्षेत्रीय सांसद ने परिवहन मंत्री से मुलाकात कर उन्हें पत्र सौंपते हुए हर गांव कस्बे में परिवहन निगम का बस स्टॉप बनवाए जाने की मांग की है। देखना अब यह होगा कि विपक्षी दल के वर्तमान सांसद के जनहित की मांग को भारतीय जनता पार्टी के परिवहन मंत्री कहां तक तवज्जो देंगे यह तो आने वाला समय ही बताएगा। हालांकि लोगों की यह भी सोंच है कि भारतीय जनता पार्टी की सोंच वास्तविक विकासवादी नहीं है। जिस कारण समस्या समाधान के प्रति समाज के लोग अधिक आशावादी नहीं है।

Related Articles

Back to top button