उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर

Noida Airport: जल्द शुरू होगी टिकट बुकिंग सर्विस, शेड्यूल के लिए भेजा जा चुका है AIP ड्राफ्ट

 ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए फरवरी में टिकट बुकिंग शुरू होने की संभावना है। एयरपोर्ट की विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लि. ने फ्लाइट शिड्यूलिंग के लिए महानिदेशालय नागर विमानन को वैमानिकी सूचना प्रकाश का ड्राफ्ट भेज दिया है। एयरपोर्ट से पहले तीन-तीन अंतरराष्ट्रीय समेत 30 विमान सेवा शुरू होने की संभावना है।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने का समय तेजी से नजदीक आ रहा है। दिसंबर में सफल वैलिडेशन फ्लाइट के बाद एयरोड्रोम लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया है। इसके साथ ही फ्लाइट शिड्यूलिंग के लिए भी प्रक्रिया शुरू हो गई है। एयरपोर्ट शुरू होने से 70 दिन पहले टिकट बुकिंग हो सकती है।

ड्राफ्ट महानिदेशालय नागर विमानन को भेजा गया

इसलिए महानिदेशालय को वैमानिकी सूचना प्रकाशन का ड्राफ्ट महानिदेशालय नागर विमानन को भेजा गया है। इसके प्रकाशन के साथ ही दुनिया में एविएशन के मानचित्र पर नोएडा एयरपोर्ट की डीएक्सएन कोड के साथ पहचान अंकित हो जाएगी।

पहले दिन से 30 फ्लाइट शुरू होने की संभावना

एयरपोर्ट शुरू होने के पहले दिन से 30 फ्लाइट शुरू होने की संभावना है। इसमें ज्यूरिख, सिंगापुर व दुबई के अलावा 25 घरेलू सेवा होगी। दो कार्गो सेवा भी पहले दिन से शुरू होगी। हालांकि फ्लाइट शिड्यूलिंग के साथ फ्लाइट संख्या व गंतव्य में भी बदलाव हो सकता है।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. के नोडल अफसर शैलेंद्र भाटिया का कहना है कि वैमानिकी सूचना प्रकाशन का ड्राफ्ट महानिदेशालय नागर विमानन भेज दिया गया है। फ्लाइट शिड्यूलिंग तय होने पर टिकट की बुकिंग शुरू हो जाएगी।

ईंधन आपूर्ति के लिए तीन स्टेशन स्थापित होंगे

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनआइए) पर ईंधन की आपूर्ति के लिए तीन स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लि. (यापल) ने तीनों फ्यूल स्टेशन स्थापित करने के लिए इंडियन ऑयल के साथ अनुबंध किया है। एक स्टेशन यात्री, एक एयरपोर्ट व एक कार्गो टर्मिनल पर वाहनों की ईंधन की जरूरत को पूरा करेगा।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अप्रैल में यात्री सेवाओं के लिए शुरू हो जाएगा। एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए विभिन्न ढांचागत सुविधाएं विकसित की गई हैं।

Related Articles

Back to top button