नोएडा: लड़की को फ्लैट पर ले गया, जबरन रोका और किया रेप… कोर्ट के ऑर्डर पर हुई FIR
नोएडा थाना सेक्टर 113 में एक फ्लैट में युवती को बंधक बनाकर उससे गैंग रेप की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि युवती दिल्ली की रहने वाली है, जिसे दो दिनों तक फ्लैट में बंधक बनाकर रखा गया और उससे गैंग रेप किया गया। इसके साथ ही युवती ने आरोप लगाया कि उस पर धर्म परिवर्तन करने का भी दबाव बनाया गया। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
2023 में हुई थी दोनों की दोस्ती
पीड़िता ने बताया कि नवंबर 2023 में उसकी मुलाकात सेक्टर 74 में रहने वाले रोहित जखमोला से हुई थी। दोनों की बातचीत आगे बढ़ी तो युवक ने युवती को अपने जन्मदिन पार्टी में बुलाया। हालांकि, युवती ने जाने से मना कर दिया, जिस पर आरोपी युवक उसे एक कैफे में ले गया। फिर वहां से जबरन उसे अपने फ्लैट पर ले गया, जहां उसने युवती के साथ अश्लील हरकत की। युवती को गांजा पिलाया।
आरोपी ने दोस्तों संग किया गैंग रेप
इसके बाद आरोपी अपने दो दोस्तों के साथ युवती को बाइक पर एनएच-9 पर ले गया, जहां बाइक से गिरने पर युवती को चोट आईं। इसके बाद आरोपी युवती को लेकर अपने फ्लैट पर वापस आए और पीड़िता को खाना और दवाई देकर अपने फ्लैट पर ही सोने के लिए कहा।
इस दौरान जब युवती आरोपी के फ्लैट पर सो रही थी, तब उसका दोस्त रोहित ने उसके साथ रेप किया। इसके बाद आरोपी के दोस्त स्वप्निल के और हरिमंगल पांडे ने भी युवती के साथ रेप किया। साथ ही युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। इस मामले में जब पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, तो युवती ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जहां से तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी हुआ।