उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर

Noida Murder: दुकान पर सामान लेने को लेकर दो ग्राहकों में विवाद, चाकू गोदकर शख्स की हत्या

नोएडा: थाना सेक्टर 113 इलाके के सेक्टर 117 में गुरुवार को दिनदहाड़े एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, मीट की दुकान पर हुए बवाल के बाद युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए गए, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। थोड़ी देर बात उसकी मृत्यु हो गई।

मीट खरीदने को लेकर ग्राहकों में हुआ विवाद

वारदात थाना सेक्टर 113 इलाके के सेक्टर 117 की बताई जा रही है। यहीं पर एक मीट की दुकान पर कुछ लोग गोस्त खरीदने पहुंचते थे। मीट खरीदने की बात को लेकर ग्राहकों में आपस में बहस होने लगी। बहस धीरे-धीरे विवाद में बदल गई और देखते ही देखते चाकूबाजी होने लगी, जिसमें मेरठ निवासी शाहरुख पर कई वार किए गए, जिससे वह बुरी तरह लहुलुहान हो गया और थोड़ी देर बाद उसकी मृत्यु हो गई। हत्या की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची है और हत्या के कारणों का पता कर रही है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। अभी पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं प्राप्त हुआ।

Related Articles

Back to top button