नोएडा STF और मथुरा पुलिस ने मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमाश को पकड़ा, पैर में मारी गोली
नोएडा: उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने एनकाउंटर के दौरान एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ-नोएडा) राजकुमार मिश्रा ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली इस बदमाश के पैर में लगी है और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
घायल बदमाश की पहचान कैलाश पारदी के रूप में हुई है। वह जनपद कन्नौज में डकैती की एक घटना में वांछित था। उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख का इनाम घोषित था। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के अनुसार उसके पास एक देसी तमंचा, कारतूस, 1265 रुपए नकद बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।
डकैती की योजना बना रहा था कैलाश पारदी
गुरुवार की रात मथुरा पुलिस और नोएडा एसटीएफ टीम को सूचना मिली कि कन्नौज का शातिर अपराधी कैलाश पारदी डकैती की बड़ी योजना बना रहा है। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान बाइक पर आते हुए शातिर बदमाश कैलाश को रोकने का इशारा किया। बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोलियां चलाईं जो बदमाश के पैर में जा लगी। घायल बदमाश को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया।