उत्तर प्रदेशलखनऊ
अब टाट-पट्टी नहीं फर्नीचर पर बैठकर पढ़ेंगे प्राथमिक स्कूल के छात्र, सभी जिलों से मांगा गया ब्योरा
लखनऊ। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों के छात्रों को अब टाट-पट्टी पर पालथी मारकर, कमर व सिर झुकाकर नहीं लिखना पड़ेगा। अब उन्हें भी फर्नीचर उपलब्ध कराया जाएगा। वह डेस्क और बेंच पर आराम से बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे।
कक्षा एक से कक्षा पांच तक के विद्यार्थियों की सुविधा के अनुसार इसे बनवाया जाएगा। सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों से इसके लिए ब्योरा मांगा गया है। अभी उच्च प्राथमिक स्कूलों में यह सुविधा है।