उत्तर प्रदेशहापुड़
हाईवे किनारे टॉयलेट कर रहे व्यक्ति पर चलाई गोली, पुलिस जांच में वजह आई सामने
हापुड़। हापुड़ शहर में कार में सवार होकर गढ़मुक्तेश्वर से दिल्ली जा रहे असम के व्यक्ति पर कोतवाली क्षेत्र के एनएच-09 स्थित निजामपुर बाईपास के निकट बाइक सवार बदमाश ने गोली चला दी। व्यक्ति लघुशंका के लिए रुका था। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले की जांच की जा रही है।
किराए की कार में सवार होकर जा रहे थे दिल्ली
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप चौहान ने बताया की असम के डिब्रूगढ़ के दीपचंद्र अग्रवाला बुधवार दिन रात किराए की कार में सवार होकर गढ़मुक्तेश्वर से दिल्ली जा रहे थे। कोतवाली क्षेत्र के एनएच-09 स्थित निजामपुर बाईपास के निकट पहुंचने पर उन्होंने कार को हाईवे किनारे रुकवा लिया।